किन किसानों को मिलेगी 50 हजार रुपए की सब्सिडी (Crop Diversification Scheme), आइए जानते है पूरी डिटेल..
Crop Diversification Scheme | किसानों की आय बड़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार अब नींबू, आंवला, कटहल और बेल की खेती पर सब्सिडी देने जा रही है।
दरअसल, उद्यानिकी विभाग की फसल विविधिकरण योजना (Crop Diversification Scheme) के तहत नींबू, आंवला, कटहल एवं बेल की खेती पर 50 हजार रूपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर सब्सिडी पर खेती करना चाहते है, तो आइए जानते है योजना की डिटेल्ड जानकारी..
2 किस्तों में मिलेगा सब्सिडी का रुपया
फसल विविधिकरण योजना (Crop Diversification Scheme) के अंतर्गत किसानों को आंवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए राज्य सरकार की ओर से शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र का विस्तार करने के लिए सब्सिडी दी जायेगी। योजना के तहत किसानों को प्रति हैक्टेयर लागत का 50% या अधिकतम 50,000 रुपये सब्सिडी दी जाएगी।
सरकार द्वारा किसानों को यह अनुदान 2 किस्तों में दिया जाएगा। लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत पहले साल में 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और दूसरे साल में 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर सब्सिडी के रुप में दिया जाएगा। आपको बता दें, इस Crop Diversification Scheme योजना की दूसरी किस्त का भुगतान पहले साल में लगाए गए पौधों में से 75% पौधे जीवित पाए जाने के बाद ही दिया जाएगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किन्हें मिलेगा सब्सिडी का लाभ
उद्यानिकी विभाग की फसल विविधिकरण योजना (Crop Diversification Scheme) का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी किसान ही उठा सकते है। अगर आप बिहार के किसान है तो, इस योजना का लाभ ले सकते है। लेकिन इसमें भी राज्य के 7 जिलों के किसान ही फसल विविधिकरण योजना के तहत सब्सिडी का लाभ ले सकते है। इन 7 जिलों में जमुई, गया, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों को सोलर पंप स्थापित करने पर 90% सब्सिडी मिलेगी, ऐसे उठाए योजना का लाभ
राज्य सरकार द्वारा शुष्क बागवानी को बढ़ावा देने के मकसद से इन जिलों को इस योजना का लाभ देने के लिए चुना गया है। सरकार का मानना है, इन शुष्क फसलों की खेती से किसान अपनी आय बढ़ा सकते है। इस Crop Diversification Scheme योजना के लाभार्थी किसानों को 4 हैक्टेयर और न्यूनतम 5 पौधे प्रदान किए जाएंगे, आंवला के प्रति हैक्टेयर 400 पौधे, कटहल के प्रति हैक्टेयर 100 पौधे, बेल के प्रति हैक्टेयर 100 पौधे और नींबू के प्रति हैक्टेयर 400 पौधे दिए जाएंगे।
योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
Crop Diversification Scheme/फसल विविधिकरण योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- बैंक पासबुक की प्रति,
- जमीन के कागजात,
- डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद मिलने वाला यूनिक आईडी होना अनिवार्य है।
यहां करे योजना में आवेदन
‘फसल विविधीकरण योजना’ (Crop Diversification Scheme) से मिलने वाली आंवला, नींबू, बेल और कटहल के पौधों पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आपको ‘आवेदन लिंक’ पर क्लिक करना है और फॉर्म भरकर उसे सबमिट कर देना है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।