इसी महीने लॉन्च हो सकती है बिना पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक, यह है कीमत एवं खासियत..

बजाज ला रहा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike Detail), देखें खासियत एवं एस्टीमेटेड कीमत…

CNG Bike Detail | हाल के कुछ वर्षों में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) वाहनों की मांग बढ़ी है। सीएनजी वाहनों की मांग करीब 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। इसका कारण काफी सरल है। सीएनजी वाहन ओनरशिप की कम लागत की पेशकश करते हैं और प्राकृतिक गैस की कीमत पेट्रोल और डीजल ईंधन दोनों की तुलना में सस्ती है। इसके चलते बजाज ऑटो कंपनी 18 जून 2024 को सीएनजी से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक (CNG Bike Detail) लॉन्च करने जा रही है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

👉 मार्केट में रोला जमाने उतरी हीरो स्प्लेंडर+ 2.0 बाइक, 73 kmpl माइलेज के साथ शाइन को देगी टक्कर, देखें कीमत..

बजाज फाइटर एवं ब्रूजर नाम ट्रेडमार्क करवाया

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने ‘बजाज फाइटर’ नाम ट्रेडमार्क कराया है। यह नाम कंपनी की अपकमिंग CNG Bike Detail का हो सकता है। ये दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने बजाज ब्रूजर नाम भी ट्रेडमार्क कराया था। ऐसे में फाइटर उसकी दूसरी CNG बाइक हो सकती है। बजाज की ओर से दोनों की नामों को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

18 जून को लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक

CNG Bike Detail कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल ही में हुए पल्सर 400 की लॉन्चिंग इवेंट में बताया था कि वे 18 जून को दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रहे है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना इसकी रनिंग कॉस्ट यानी चलाने की लागत आधी होगी।

क्या है बजाज कंपनी का प्लान?

बजाज ने बताया, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कंपनी CNG मॉडल CNG Bike Detail के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं। बजाज का कहना है कि ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें 👉 सोने-चांदी की कीमत! चेक करें चुनाव नतीजों के बाद आज का 22, 24 कैरेट सोने एवं 1 किलो चांदी का रेट

CNG बाइक से कम पॉल्युशन होगा

CNG Bike Detail बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी FY25 के पहले क्वार्टर में सीएनजी बाइक लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा था कि हम फ्यूल की लागत को आधा करना चाहते हैं।

राजीव ने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा था कि प्रोटोटाइप की टेस्टिंग के दौरान पेट्रोल बाइक की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी गई है, यानी CNG बाइक (CNG Bike Detail) से कम पॉल्युशन होगा।

80 हजार रुपए हो सकती है कीमत

CNG Bike Detail मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज की CNG बाइक में गोल LED हेडलाइट, गार्ड के साथ एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग, बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल और LED टेललाइट मिलेगी।

इसके अलावा इसे पेट्रोल और CNG फ्यूल से चलाने के लिए अलग-अलग टैंक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसके इंजन की क्षमता 110-125cc के बीच होने की संभावना है और शुरुआती कीमत 80,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।

40 साल पहले हीरो-होंडा टेस्ट कर चुका है

राजीव बजाज ने कहा था, ‘यह मोटरसाइकिल पर्यावरण के लिए संभावित रूप से शानदार है। लेकिन हम वहीं करने का वादा कर रहे हैं, जिसे 40 साल पहले रीहो होंडा ने किया था। तब उसने प्रभावी रूप फ्यूल कॉस्ट में 50-65% की कमी कर दी थी या माइलेज को दोगुना कर दिया था। CNG Bike Detail एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने सरकार से GST में छूट मांगी इससे पहले PTI के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने CNG बाइक के लॉन्च के बारे में जानकारी दी थी।

CNG Bike Detail उन्होंने इसके एडॉप्शन के लिए सरकार से GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था। शर्मा ने कहा था, ‘भले ही सरकार इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बराबर मानकर 5% GST नहीं लगाए, लेकिन कम से कम पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम GST लगाए। यानी दोनों के बीच लगभग 12%। इससे ग्राहकों और कंपनियों दोनों को मदद मिलेगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment