ओपीसी एवं पीपीसी सीमेंट की कीमतें! आज ये है अल्ट्राटेक सहित अन्य कंपनी की 50 किलो सीमेंट बोरी की कीमत

अगर आप भी घर बनाने जा रहे या जानना चाहते है 50 किलो बोरी सीमेंट के रेट (Cement price) क्या चल रहे है तो, आइए आपको बताते है डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Cement price | सीमेंट की कीमतों में आज 16 जुलाई को कोई बदलाव नहीं आया है। नमस्कार मित्रों आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताने वाले है ओपीसी एवं पीपीसी सीमेंट के रेट बारे में।

अगर आप अपने घर बनाने के लिए 50 किलो सीमेंट बोरी का रेट जानने के इच्छुक है, तो चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को तक पढ़ें। हम आपको देश की टॉप कंपनी जैसे अल्ट्राटेक, अंबुजा सहित अन्य कंपनी की 50 किलो OPC एवं PPC सीमेंट के बारे में बताएंगे। तो आइए बिना देर किए जानते है।

50 किलो बोरी सीमेंट का आज का रेट

भारतीय बाजार में आज 16 जुलाई को ओपीसी 50 किलो बोरी सीमेंट का रेट 315 रूपये बताया जा रहा है। आज अंबुजा, एसीसी, डालमिया, हाथी, जेके लक्ष्मी सहित अधिकतर कंपनियों की ओपीसी सीमेंट का रेट 315 रूपये रहा। Cement price

सबसे न्यूनतम भाव चेट्टीनाड सीमेंट 285 रुपए 50 किलो बोरी चल रहा है। अगर बात करें 50 किलो बैग पीपीसी सीमेंट के बारे में तो, इनकी कीमत 295 रुपए चल रही है। सबसे अधिकतम भाव चेट्टीनाड सीमेंट का एवं न्यूनतम भाव Zuari सीमेंट का रहा। नीचे जानें विभिन्न कंपनियों के सीमेंट रेट Cement price के बारे में…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कंपनी वाइज देखें ओपीसी एवं पीपीसी सीमेंट के भाव

कंपनी का नाम ओपीसी 53 ओपीसी- 53 बल्क पीपीसी
अंबुजा सीमेंट 315 रु. 340 रु. 295 रु.
ACC सीमेंट 315 रु. 340 रु. 295 रु.
चेट्टीनाड 285 रु. 305 रु.
कोरोमंडल सीमेंट 310 रु. 335 रु. 290 रु.
डालमिया सीमेंट  315 रु. 295 रु.
हाथी सीमेंट 315 रु. 295 रु.
जेके लक्ष्मी सीमेंट 315 रु. 290 रु.
JSW सीमेंट PSC – 270 रु.
वासवदात्ता 315 रु. 295 रु.
VICAT – भारती सीमेंट 315 रु. 340 रु. 295 रु.
Zuari सीमेंट 305 रु. 285 रु.

नोट :- यहां दी गई सीमेंट का रेट 50 केजी बोरी का है।

टॉप सीमेंट कंपनियां एवं सीमेंट कितने प्रकार की होती है

वैसे तो पूरे देश में कई सीमेंट कंपनियां है। लेकिन इनमें से कुछ सीमेंट कंपनिया बहुचर्चित है। जैसे की – अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, बिरला कॉर्पोरेशन, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, एसीसी लिमिटेड एवं श्री सीमेंट इत्यादि। अधिकतर नागरिक एन कंपनियों की सीमेंट पर भरोसा करते है। Cement price

वही अगर हम बात करें सीमेंट के प्रकार के बारे में तो, भारत में खासकर 3 प्रकार के सीमेंट पाए जाते है। जिनमें साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पोर्टलैंड पॉज़ोलाना सीमेंट (पीपीसी), और पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (पीएससी) सहित कई अन्य विकल्प शामिल हैं। अगर आप भी अच्छी सर्विस वाला सीमेंट खरीद रहे है तो, स्वयं के विवेक से ऊपर दी गई कंपनियों को चुन सकते है। Cement price

सरिया, सोना-चांदी, वायर का भाव भी देखें

अगर आप सीमेंट के साथ साथ सरिया, सोना-चांदी, वायर का भाव भी जानने के इच्छुक है तो हमारे 👉 व्हाट्सएप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/ChTYUPdQjwk6gRc80X1jHV से जुड़े। हम आपको यहां लेटेस्ट सरिया, सोना-चांदी, वायर के भाव से अवगत कराएंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो, अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। Cement price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment