फुल टैंक में 2000 किलोमीटर ! लॉन्च हुई BYD की ये दो धांसू हाइब्रिड कारें, इतनी है कीमत..

चीन की प्रमुख BYD ने Qin L और Seal 06 कार (BYD Hybrid Car) लॉन्च की। जानें इनकी पूरी डिटेल.

BYD Hybrid Car | चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपने घरेलू बाजार में एक नया हाइब्रिड पावरट्रेन पेश किया है जो एक बार फुल चार्ज में बिना रिफिलिंग के 2000 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है।

कंपनी इसका इस्तेमाल अपने दो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कारों में कर रही है। दरअसल, हाइब्रिड कारें इलेक्ट्रिक पावर और पेट्रोल इंजन दोनों से चलती हैं। इन कारों में एक बड़ी बैटरी और फ्यूल टैंक मिलता है। आइए जानते है इन BYD Hybrid Car कारों की खासियत एवं अन्य डिटेल…

यह है 2 नई BYD Hybrid Car

BYD Hybrid Car | कंपनी ने अपने दो नए मॉडलों Qin L और Seal 06 को पेश किया है। इन दोनों मॉडलों में कंपनी ने इसी लेटेस्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इन कारों को बीजिंग ऑटो शो में शोकेस किया था। इन लोकप्रिय सेडान मॉडलों में नई तकनीक को शामिल कर BYD का लक्ष्य उन ग्राहकों को टार्गेट करना है जो किफायती रनिंग कॉस्ट वाली कारों की तलाश में हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेगी

BYD का कहना है कि, इस नई टेक्नोलॉजी से लैस आधुनिक पावरट्रेन का ईंधन खपत बेहद कम है। ये पावरट्रेन 100 किमी में महज 2.9 लीटर ईंधन की खपत करता है। हाइब्रिड BYD Hybrid Car तकनीक की दुनिया में BYD के इस पावरट्रेन को एक नई क्रांति माना जा रहा है। जो रियल वर्ल्ड में किसी भी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें 👉 भारतीय बाजार में तबाही मचायेगा अडानी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 280KM की रेंज, इतनी है कीमत…

कंपनी का अनुमान है कि इस नए पावरट्रेन वाहन मालिक पारंपरिक (पेट्रोल) वाहनों की तुलना में ईंधन लागत में सालाना 9,682 युआन (1,13,240 रुपये) तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि, हाल ही में BYD ने भारतीय बाजार में अपनी SEAL इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया था। जिसके 200 यूनिट्स को एक मेगा इवेंट के दौरान एक साथ डिलीवर किया गया। : BYD Hybrid Car

इन BYD Hybrid Car की कीमत

इन कारों की शुरुआती कीमत 99,800 युआन (11.50 लाख रुपये) से शुरू होकर 139,800 युआन (16.10 लाख रुपये) तक जाती है। BYD Seal भारतीय बाजार में 61.44 kWh और 82.56 kWh के दो बैटरी पैक के साथ आती है। ये कार 510 किमी से 650 किमी की रेंज देती है। इसकी BID कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है। : BYD Hybrid Car

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment