BSNL ने ऑटोमेटेड कियोस्क लॉन्च किया, सिम कार्ड खरीद और अपग्रेड कर सकेंगे, लोगो भी बदला, जानें बीएसएनएल की नई सर्विसेज (BSNL New Service)।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
BSNL New Service | सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को सिम कियोस्क सहित 7 नई सर्विसेस लॉन्च की।
टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये सर्विसेस लॉन्च की है। इसमें नेशनल वाई-फाई रोमिंग, न्यू फाइबर – बेस्ड टीवी सर्विस, सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड सर्विस शामिल है।
साथ ही साथ टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना नया लोगो भी अनवील किया है। बता दें की, निकट भविष्य में BSNL का रिचार्ज महंगा नहीं होगा।
आइए जानते है बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए कौन कौन सी 7 नई सर्विस BSNL New Service शुरू की…
पैन इंडिया 4जी सर्विस लॉन्च से पहले नया लोगो लॉन्च
BSNL New Service | बीएसएनएल ने अपनी पैन इंडिया 4जी सर्विसेस के लॉन्च से पहले नया लोगो लॉन्च किया। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्र शेखर के साथ नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए लोगो अनवील किया है।
यह लोगो “कनेक्टिंग भारत – सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय” के मिशन को दर्शाता है। बीएसएनएल ने अपने लोगों में ग्लोब जैसे स्ट्रक्चर के रंग को ग्रे से नारंगी कर दिया है। भारत के नक्शे को भी लोगो में शामिल किया है। ऐरो का रंग पहले लाल और नीला था। इसे अब सफेद और हरा कर दिया गया है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
BSNL New Service | यह है बीएसएनएल की 7 नई सर्विस
1. भारत की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च :- बीएसएनएल ने भारत का पहला डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डीडी) कनेक्टिविटी सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जो सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को ब्लेंड करता है। यह सर्विस आपात स्थिति और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए है।
2. फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए नेशनल वाई-फाई रोमिंग :- बीएसएनएल ने अपने फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है। इसका मतलब है कि यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के BSNL हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
3. बीएसएनएल ने की न्यू फाइबर – बेस्ड टीवी सर्विस की घोषणा :- बीएसएनएल ने न्यू फाइबर बेस्ड टीवी सर्विस की घोषणा की है जिसमें 500 से अधिक लाइव चैनल और पे टीवी ऑप्शन शामिल हैं। ये सभी फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के उपलब्ध हैं। : BSNL New Service
ये भी पढ़ें 👉 सराफा बाजार में 80 हजार पार पहुंचा सोना, 1 किलो चांदी लाख रूपये के करीब, चेक करें आपके शहर का रेट
4. सिक्योर नेटवर्क के लिए स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन :- बीएसएनएल के स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन ऑटोमेटिकली फिशिंग अटैंप्ट और मैलिशियस SMS को फिल्टर करते हैं। इसका उद्देश्य टेलीकॉम यूजर्स के लिए एक सुरक्षित संचार वातावरण बनाना है।
5. सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने के लिए कियोस्क :- कंपनी ऑटोमेटेड कियोस्क के जरिए अपने सिम कार्ड का मैनेजमेंट आसान बनाना चाहती है। ये कियोस्क लोगो को 24×7 बेसिस पर आसानी से अपना सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने या स्विच करने में मदद करेगा। : BSNL New Service
6. माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए प्राइवेट 5जी नेटवर्क पेश किया :- C-DAC के कोलेबोरेशन से, बीएसएनएल ने माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए एक प्राइवेट 5जी नेटवर्क पेश किया। यह नेटवर्क अंडरग्राउंड और लार्ज ओपन-पिट माइन्स में हाई स्पीड और लो-लेटेंसी कनेक्टिविटी देगा।
7. पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन लॉन्च :- बीएसएनएल ने पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन लॉन्च किया है। ये एक रियल-टाइम डिजास्टर रिस्पॉन्स, कम्युनिकेशन और पब्लिक सेफ्टी के लिए एक सिक्योर, स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क है। : BSNL New Service
बीएसएनएल का रिचार्ज महंगा नहीं होगा
बीएसएनएल के चेयरमैन और एनडी रॉबर्ट रवि ‘हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हम निकट भविष्य में अपने टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं करेंगे। हम उपभोक्ता खुश रखना और उनका विश्वास जीतना चाहते हैं। हमें निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ोतरी की आवश्यकता नहीं दिखती।
यूनीक मोबाइल नंबर लेने का भी मौका
BSNL New Service | बीएसएनएल ने पोटेंशियल सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर में यूनीक मोबाइल नंबर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने कुछ नंबरों के लिए ई-नीलामी शुरू की है, जिसमें 9444133233 और 94444099099 जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 आज का सरिया सीमेंट का रेट | चेक करें देशभर के शहरों में सरिया सीमेंट का भाव
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।