15 दिन में 15 लाख लोग BSNL से जुड़े, सिम पोर्ट कराने से पहले 1 मिनट में पता करें आपके क्षेत्र कौन सा नेटवर्क उपलब्ध

जियो, एयरटेल सहित VI के रिचार्ज प्लान में वृद्धि बाद लोग BSNL में सिम पोर्ट करा रहे, यहां जानें आपके क्षेत्र का नेटवर्क (BSNL network check) एवं BSNL का रिचार्ज प्लान..

BSNL network check | प्राइवेट मोबाइल कंपनियों के टैरिफ में 3 जुलाई से 25% तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद से ही लाखो लोग BSNL में अपनी सिम पोर्ट करा रहे है। लेकिन कई जगहों BSNL का नेटवर्क नहीं मिलता है।

ऐसे में हमारे पास क्वेरी आ रही थी की, वह ” BSNL का नेटवर्क चेक कैसे करें? ” ऐसे में आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में ‘ बीएसएनएल का नेटवर्क चेक कैसे करें ‘ इसके बारे में बात करने वाले है। अगर आप भी अपनी सिम पोर्ट BSNL में पोर्ट करवा रहे है, तो आइए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया में बताते है BSNL network check के बारे में…

अगले महीने से देशभर में शुरू होगी 4G सर्विस

टेलीकॉम एक्सपर्ट का कहा कि BSNL ने 25 हजार से ज्यादा टावर अपग्रेड किए हैं। इसके अलावा 20 हजार नए टावर लगाने की प्रक्रिया जारी है। इससे सेवाओं में सुधार हुआ। नतीजतन नए ग्राहक तेजी से बढ़ने लगे हैं। लेकिन डेटा स्पीड, वॉयस क्वालिटी, कवरेज एरिया में अभी भी सरकारी कंपनी प्राइवेट प्लेयर से काफी कमजोर है। BSNL network check

निजी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। दूसरी ओर, इसी साल अगस्त से BSNL देशभर में 4G सर्विस शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी 6 मई को एक अधिकारी के हवाले से दी है। एजेंसी के अनुसार, BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। बता दें की, पूरे देश में 1.12 लाख टावर लगाए जा रहे है।

BSNL पूरे भारत में 4G और 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने देशभर में 4G सेवा के लिए 9,000 से अधिक टावर स्थापित किए हैं। इनमें से 6,000 से अधिक टावर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सर्किल में हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ‘BSNL पिछले 4-5 वर्षों से केवल 4G-सक्षम सिम बेच रही है। ऐसे में सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को 4G सेवा का अनुभव लेने के लिए पुराना सिम हटाकर नया सिम लेना होगा।’ BSNL network check

अभी एयरटेल और जियो से काफी पीछे BSNL

जानकारी के लिए बता दें की, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 अक्टूबर 2002 को लखनऊ से BSNL मोबाइल सर्विस की शुरुआत की थी। लॉन्च होने के मात्र 1-2 सालों में ये भारत की नंबर वन मोबाइल सर्विस बन चुकी थी। 2002-2005 का ये वक्त BSNL का सुनहरा दौर था। हर कोई BSNL का सिम चाहता था। BSNL network check

इसके लिए 3-7 किलोमीटर लंबी लाइनें लगती थीं। लेकिन जिसके बाद कई कारणों के चलते BSNL पीछे रह गई और कंपनी के ग्राहक एवं मुनाफा लगातार गिरता जा रहा था। बता दें की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 6G नेटवर्क का रोडमैप लॉन्च कर चुके हैं। 2030 तक भारत में 6G सर्विस शुरू होने की उम्मीद है।

इस मामले में BSNL काफी पीछे चल रहा है। कंपनी 4G के साथ 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जनवरी-2023 में यूनियन IT एंड टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL अपनी 5G सर्विस अप्रैल 2024 तक शुरू कर देगी। वहीं, एयरटेल और जियो ने भारत में अक्टूबर – 2022 में 5G सर्विस लॉन्च की थी। BSNL network check

8 साल में 7 करोड़ गंवा चुका था BSNL network check

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में ग्राहकों की ‘घर वापसी’ हो रही है। दो दशक पहले भारतीय टेलीकॉम बाजार में 18% से ज्यादा हिस्सेदारी वाली BSNL की मौजूदा हिस्सेदारी 2.5% से भी कम बची है। मई में इसे 15 हजार नए ग्राहक मिले थे, तो जून में 58 हजार घट गए। हालांकि, अब हालात बदल रहे हैं।

कंपनी जुलाई के शुरुआती 15 दिन में ही 15 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़ चुकी है। बीते 8 साल में 7 करोड़ (76%) ग्राहक गंवाए थे। अब 15 दिन में 6.34% नए जुड़ गए हैं। बता दें की, जियो, एयरटेल, VI जैसी कंपनियों से पोर्ट करवाने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें यूपी, बंगाल, आंध्र शीर्ष पर हैं। BSNL network check

सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने वाले टॉप 5 राज्य :-

  • उत्तरप्रदेश (ईस्ट-वेस्ट) : 2,98,163
  • चेन्नई+तमिलनाडु : 1,19,479
  • महाराष्ट्र : 98,328
  • बंगाल+सिक्किम : 89,953
  • राजस्थान : 81,891

BSNL network check सबसे ज्यादा जियो, एयरटेल के ग्राहक :-

  • रिलायंस जियो : 47.46 करोड़
  • भारती एयरटेल : 27.01 करोड़
  • वोडा-आइडिया : 12.72 करोड़
  • बीएसएनएल यूजर : 2.16 करोड़

अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवा रहे है?

अगर आप भी अपनी सिम जियो, एयरटेल या VI के बढ़े हुए रिचार्ज प्लान / टैरिफ प्लान से परेशान हो गए है और अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवा रहे है। लेकिन इससे पहले आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए आपके क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी है या नही।

जैसा की हमने ऊपर जाना की, अभी यह सरकारी कंपनी BSNL प्राइवेट कंपनियों से काफी पीछे है। हालांकि, देश के कई शहरों में इसकी नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी है। तो आइए जानते है कैसे BSNL network check कर पायेंगे।

BSNL network check step by step process

BSNL network check के लिए सबसे पहले आपको ” nperf पोर्टल https://www.nperf.com/en/ ” पर जाना होगा।

यहां आपको पोर्टल के होम पेज पर मेनू बार पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद मैप्स की कैटिगरी में कवरेज मैप पर क्लिक करना होगा।

अब आपको नए पेज पर दी गई कुछ डिटेल जैसे कंट्री नाम इंडिया, carrier पर BSNL mobile एवं सर्च हियर पर अपना पता डालना होगा (जिस क्षेत्र का नेटवर्क चेक करना है)।

अब सर्च करते ही आपके सामने मैप पर ग्रीन एवं रेड सिग्नल दिखेगा।

जहां आपको ग्रीन सिग्नल दिख रहा वहां 3G नेटवर्क। जबकि, रेड सिग्नल पर 4G नेटवर्क मिलेगा। BSNL network check

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉15 अगस्त को थार को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई SUV, कीमत थार से भी कम होगी, देखें डिटेल..

👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment