रॉयल एनफील्ड भी फेल! ये है 652 सीसी इंजन की बाइक, बुकिंग शुरू हुई, यहां जानें कीमत सहित अन्य जानकारी..

महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी बीएसए मोटरसाइकिल की BSA गोल्ड स्टार बाइक के फिचर्स एवं BSA Gold Star Price कीमत सहित अन्य जानकारी जानें।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

BSA Gold Star Price | आए दिन मार्केट में नई नई बाइक लॉन्च हो रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले एक ऐसी बाइक के बारे में जो 15 अगस्त को भारतीय बाजारों में लॉन्च हो गई है।

इसका इंजन 652 सीसी का देखने को मिलेगा। इस बाइक का नाम है BSA गोल्ड स्टार बाइक।

महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी बीएसए मोटरसाइकिल ने हाल ही में 15 अगस्त को भारतीय बाजार में नई BSA गोल्ड स्टार 650 को लॉन्च कर दिया है।

बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें हाईलैंड ग्रीन, इनसिग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर, शैडो ब्लैक और सिल्वर शीन शामिल है।

आइए जानते है इसके फिचर्स एवं वैरिएंट के हिसाब से कीमत (BSA Gold Star Price) क्या है…

BSA गोल्ड स्टार बाइक का हार्डवेयर एवं ब्रेकिंग सिस्टम

BSA Gold Star Price | BSA गोल्ड स्टार 650 को एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है।

कंफर्ट राइडिंग के लिए जिसके फ्रंट में 41mm के टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ फ्रंट में 320mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 255mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

मोटरसाइकिल 2206mm लंबी, 1093mm ऊंची और 817mm चौड़ी है। इसमें 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 782mm की सीट हाइट है।

बाइक के फ्रंट में 18 इंच के वायर स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच के वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। दोनों व्हील पर पिरेली टायर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें👉 जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं डिमांड होगी कम, जानिए डिटेल…

BSA गोल्ड स्टार बाइक का इंजन एवं परफॉर्मेंस

BSA Gold Star Price | गोल्ड स्टार 650 में 652 सीसी का 4-वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 45bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कंपनी का कहना है कि इंजन को रिफाइन किया गया है और यह 160 किलो मीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड हासिल सकता है।

1960 के दशक के पुराने मॉडल से इन्सपायर्ड है डिजाइन

मोटरसाइकिल BSA Gold Star Price का लुक रेट्रो है और यह 1960 के दशक के अपने पुराने मॉडल से काफी हद तक इन्स्पायर्ड है।

वायर-स्पोक व्हील, राउंड शेप हेडलाइट, फॉक्स कूलिंग फिन, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और फ्लैट सिंगल सीट इसकी खासियत हैं।

BSA गोल्ड स्टार 650 में एग्जॉस्ट और इंजन कंपोनेंट पर क्रोम एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें दो-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें स्पीडोमीटर और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ टैकोमीटर है।

बाइक में फीचर्स के लिहाज से हैंडलबार पर USB पोर्ट और बाईं ओर थ्रॉटल बॉडी के पास 12V सॉक मिलते हैं।

क्या है BSA गोल्ड स्टार बाइक की कीमत (BSA Gold Star Price)

BSA Gold Star Price | बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए रखी गई है, जो अलग-अलग कलर के हिसाब से सिल्वर शीन टॉप वैरिएंट में 3.34 लाख रुपए तक जाती है।

बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। वैरिएंट के हिसाब से बाइक की कीमत यह है :-

इनसायना रेड : 2,99,990 रूपये।

हायलैंड ग्रीन : 2,99,990 रूपये।

मिडनाइट ब्लैक : 3,11,990 रूपये।

डॉन सिल्वर : 3,11,990 रूपये।

शैडो ब्लैक : 3,15,990 रुपए।

सिल्वर शीन –लेगेसी एडिसन : 3,34,990 रूपये। 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment