2 साल में इन 3 शेयरों ने पांच लाख को बना दिया 1 करोड़, 1000% से ज्यादा रिटर्न दिया, देखें डिटेल..

सरकारी कंपनियों के शेयरों (Best PSU Stocks) में पिछले कुछ सालों से शानदार तेजी देखी जा रही है, जानें पूरी डिटेल।

Best PSU Stocks | सरकारी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ सालों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान कई शेयरों तो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न तक दिया है, यानी उनके निवेश को कुछ ही समय में कई गुना तक बढ़ा दिया है।

यहां हम ऐसे ही तीन शेयरों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने महज 2 सालों में ही अपने निवेशकों को 1,000% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। इस दौरान निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 15 लाख रुपये तक पहुंच गई। इन शेयरों में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) शामिल हैं। Best PSU Stocks

1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders)

Best PSU Stocks : इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,488 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर 3,896 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 245.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,488 फीसदी बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 15.88 लाख रुपये हो गई होती।

2. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

Best PSU Stocks ; इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,272 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर एनएसई पर 2,139 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 155.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,272 फीसदी बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 13.72 लाख रुपये हो गई होती। और अगर 5 से 6 लाख रुपए लगाए होते तो वह 1 करोड़ होते। Best PSU Stocks

3. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,257 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर एनएसई पर 409.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 30.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। Best PSU Stocks

इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,257 फीसदी बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 13.57 लाख रुपये हो गई होती।

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां दी गई स्टॉक्स की जानकारी एनालिसिस से लिए गए है। निवेश करने से पहले निवेशक अपने नजदीकी स्टॉक एनालाइजर से अवश्य सलाह ले लेवे। Best PSU Stocks

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉भारतीय बाजार में लॉन्च होगा हाइब्रिड स्कूटर, पेट्रोल में 70 किमी तो सिंगल चार्ज में चलेगा 120 किमी, देखें इसकी डिटेल..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment