पेट्रोल की झंझट से बचना है? ये है कम कीमत वाली बेस्ट 5 सीएनजी कार, 30 तक देगी माइलेज, आज ही घर ले आए..

पेट्रोल की महंगाई के बीच देशभर में ग्राहक इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी कार को खरीदना पसंद कर रहे। आइए आपको बताते है ज्यादा माइलेज देने वाली Best CNG Car के बारे में।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Best CNG Car | देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है। आम लोगों को अभी भी महंगे पेट्रोल से बहुत कुछ राहत नहीं मिली है। इसी बीच ग्राहकों के लिए विभिन्न मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक/सीएनजी स्कूटर, बाइक एवं कार को बाजारों में ला रही है। यही नहीं ग्राहक भी इन्हें खूब पसंद कर रहे है। बढ़ते पेट्रोल डीजल दाम के चलते कुछ लोगों के लिए गाड़ी चलाना बहुत भारी पड़ रहा है। इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सीएनजी बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

फिलहाल ये तो बाइक की बात हो गई लेकिन मार्केट में कई सारे कार ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जो सीएनजी वेरिएंट के साथ आती हैं। महंगे पेट्रोल से बचना है और कार भी चलानी है तो सीएनजी मॉडल्स को घर ला सकते हैं।

इन मॉडल्स के साथ आपको माइलेज अच्छा मिलेगा और महंगे पेट्रोल से भी निजात मिल सकता है। इस खबर में हम आपको बेस्ट सीएनजी कार बता रहे हैं, जो 30 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज Best CNG Car दे सकती हैं। आइए आपको बताते है कम कीमत वाली बेस्ट सीएनजी कार (Best CNG Car) के बारे में..

ये है ज्यादा माइलेज देने वाली एवं कम कीमत वाली 5 बेस्ट सीएनजी कार (Best CNG Car) 

  1. मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
  2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza)
  3. टाटा पंच आईसीएनजी (Tata Punch iCNG)
  4. हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
  5. मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno).

आइए अब इन Best CNG Car की विस्तारपूर्वक डिटेल जानते है..

1. मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

Best CNG Car

मारुति सुजुकी अर्टिगा कार भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है और कार की कीमत की शुरुआत 8.69 लाख रुपए है। माइलेज के लिहाज से ये कार 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे देती है और कार में मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है। ; Best CNG Car

2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza)

Best CNG Car

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपए तक जाती है। कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और साथ में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जाता है। सीएनजी वेरिएंट में ये कार 25.51 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें 👉 2 साल में इन 3 शेयरों ने पांच लाख को बना दिया 1 करोड़, 1000% से ज्यादा रिटर्न दिया, देखें डिटेल..

3. टाटा पंच आईसीएनजी (Tata Punch iCNG)

Best CNG Car

टाटा मोटर्स ने अपनी पंच कार को पेट्रोल, इलेक्ट्रिक के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.23 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और माइलेज की बात करें तो ये कार 18.8 से 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। : Best CNG Car

4. हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

Best CNG Car

हुंडई एक्सटर कार भी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट दोनों में मिलती है। सीएनजी वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो ये कार 19.4Kmpl और CNG मॉडल 27.1 km/kg का माइलेज देती है. कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.16 लाख रुपए है।

5. मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

Best CNG Car

Best CNG Car | मारुति अपनी कई सारी गाड़ियों को सीएनजी वेरिएंट के साथ ऑफर करती है। इसमें बलेनो भी शामिल है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉भारतीय बाजार में लॉन्च होगा हाइब्रिड स्कूटर, पेट्रोल में 70 किमी तो सिंगल चार्ज में चलेगा 120 किमी, देखें इसकी डिटेल..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment