मात्र 8,499 रूपये की कीमत में रेडमी ने लॉन्च किया दमदार फोन, AI कैमरा मिलेगा, जानें डिटेल…

चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी (Best Budget Smartphone) ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। जानें डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Best Budget Smartphone | चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं।

रेडमी A4 5G में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसे 4GB रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है।

आइए जानते है रेडमी A4 5G स्मार्टफोन (Best Budget Smartphone) के स्पेशल फिचर्स एवं कीमत क्या है…

रेडमी A4 5G की डिस्प्ले

Best Budget Smartphone | रेडमी A4 5G में 6.68-इंच की 1640×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है, जो LCD पैनल पर बनी है।

डिस्प्ले 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट के साथ 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और इसके साथ ब्लू लाइट आई प्रोटेक्श भी मिलता है।

रेडमी A4 5G की मेमोरी

Best Budget Smartphone | फोन 4GB की LPDDR4x फिजिकल रैम के साथ लॉन्च हुआ है। इसके साथ 4GB वचुर्अल रैम का सपोर्ट मिलता है। इससे फोन को 8GB रैम की ताकत मिलती है।

स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB मेमोरी का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

रेडमी A4 5G का ऑपरेटिंग सिस्टम

Best Budget Smartphone | रेडमी A4 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ 2 साल की OS अपग्रेडेशन मिलता है।

यानी इसे एंड्रॉयड 16 पर अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल HyperOS पर काम करता है, जिसके साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलती है।

ये भी पढ़ें 👉 आधार-कार्ड खराब होने या खो जाने पर ना हों परेशान, घर बैठे इस प्रकार ऑर्डर करें नया कार्ड

रेडमी A4 5G का कैमरा 

Best Budget Smartphone | फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और AI लेंस शामिल है।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में F/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे से 1080P/30FPS वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

रेडमी A4 5G की बैटरी एवं अन्य फिचर्स

Best Budget Smartphone | पावर बैकअप के लिए रेडमी A4 में 5160mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

फोन के साथ 33W का चार्जर बॉक्स में मुफ्त दिया जा रहा है। बात करें अन्य फीचर्स की बात करें तो, रेडमी A4 5G स्मार्टफोन 5G Bands सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 और डुअल बैंड वाईफाई 5 मिलता है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Best Budget Smartphone | रेडमी A4 5G की कीमत

रेडमी A4 5G को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 27 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।

फोन को पहली बार पिछले महीने दिल्ली में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 इवेंट में पेश किया गया था। ये दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शन शामिल है। : Best Budget Smartphone

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना

👉 वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment