TVS रेडर को टक्कर देने आ रही बजाज की पल्सर बाइक, जानें कीमत सहित फिचर्स

भारत में रिवील हुई बजाज पल्सर N125 (Bajaj Pulser N125), आइए जानते है इसके अनुमानित फिचर्स और कीमत के बारे में।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Bajaj Pulser N125 | बजाज पल्सर N125 को भारत में लॉन्च होने से पहले रिवील किया गया है।

हालांकि, कंपनी ने अभी बाइक की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

नई पल्सर N125 में खास तौर पर एग्रेसिव पल्सर स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की अपनी अलग पहचान है, जो इसे दूसरे मॉडलों से अलग बनाती है।

इस बाइक की LED हेडलाइट ब्रांड-न्यू यूनिट है और N125 में आगे की तरफ बहुत ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग की गई है।

आइए जानते है इस नई बाइक Bajaj Pulser N125 में ग्राहकों को क्या क्या फिचर्स मिलने की उम्मीद है एवं इसकी अनुमानित कीमत क्या रहने वाली है…

बजाज पल्सर N125 (Bajaj Pulser N125) के अनुमानित फिचर्स

Bajaj Pulser N125 में हेडलाइट के चारों ओर का फोर्क श्राउड्स और पैनल पूरी तरह से प्लास्टिक से ढका हुआ है, ताकि इसे एक दमदार लुक दिया जा सके।

हेडलाइट के चारों ओर का प्लास्टिक पैनल आपके द्वारा चुने गए शेड के आधार पर अलग-अलग कलर्स में फिनिश किया जाएगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्ट

Bajaj Pulser N125 के पहिए बड़ी पल्सर N150 से और डिस्प्ले-इंडिकेटर फ्रीडम 125 से लिए गए हैं। इसका मतलब है कि N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्ट हो सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी का आज का रेट | आपके शहर में कितना पहुंचा 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी का रेट

पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई है

बजाज पल्सर N125 (Bajaj Pulser N125) में साइड पैनल और टेल सेक्शन पर कुछ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपने कॉम्पिटिटर्स- TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R की तरह ही पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई है।

Bajaj Pulser N125 | बजाज पल्सर N125 की अनुमानित कीमत

पल्सर N125, पल्सर 125, पल्सर NS125, फ्रीडम 125 और CT 125X के बाद 125cc क्लास में बजाज की 5वीं पेशकश होगी।

उम्मीद है कि N125 की कीमत 90,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच होगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉  वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment