बजाज ने आज स्पेशल एडिशन वाला चेतक 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak 3201 Price) लॉन्च किया, आइए जानते है स्पेसिटिकेशन एवं कीमत के बारे में.
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Bajaj Chetak 3201 Price | भारतीय बाजारों में आज बजाज टू व्हीलर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
यह कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 है।
इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह बताई जा रही है की, ये Bajaj Chetak 3201 Price सिंगल चार्ज पर 136 किलोमीटर की रेंज देगा।
इसके अलावा कंपनी का दावा है की, यह स्कूटर ओला S1 प्रो और एथर रिज्टा Z को टक्कर देगा।
अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे है तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
यहां हम आपको बताएंगे बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन चेतक 3201 (Bajaj Chetak 3201 Price) की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की जानकारी..
ई-स्कूटर स्पेशल एडिशन चेतक 3201 की डिजाइन
बजाज के ई स्कूटर Bajaj Chetak 3201 Price की डिजाइन की बात करें तो, कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है। इसका डिजाइन और फीचर्स प्रीमियम वैरिएंट की तरह ही है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन में साइड पैनल पर ‘चेतक’ डिकल्स, स्कफ प्लेट और डुअल-टोन सीट दी गई है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है।
Bajaj Chetak 3201 Price इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।
ई-स्कूटर स्पेशल एडिशन चेतक 3201 को टॉप स्पीड एवं रेंज
चेतक 3201 स्पेशल एडिशन (Bajaj Chetak 3201 Price) में 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनिट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किलो मीटर प्रति घंटा है।
ये भी पढ़ें 👉🏻 सरिया सीमेंट के रेट में आज कितना उतार चढ़ाव, चेक करें देश के 21 शहरों में 12 MM सरिया सहित सीमेंट का रेट
क्या है ई-स्कूटर स्पेशल एडिशन चेतक 3201 के फिचर्स
Bajaj Chetak 3201 Price में फिचर्स की बात करें तो ई-स्कूटर स्पेशल एडिशन चेतक 3201 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है।
इसके अलावा स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल और एक एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी टेकपैक सॉफ्टवेयर पैकेज के हिस्से के रूम में मिलता है।
भारत में चेतक का मुकाबला एथर रिज्टा जेड, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।
चेतक 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Bajaj Chetak 3201 Price)
बजाज के इस स्पेशल एडिशन चेतक 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Bajaj Chetak 3201 Price) 1.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है।
ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
स्पेशल एडिशन स्कूटर के टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसके लुक में भी बदलाव किया है और यह सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में अवेलबल है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।