About

 choupalsamachar.org

नमस्कार प्रिय पाठकों..🙏 मेरा नाम जयदीप मालवीय है। मैं मूल रूप से मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन का रहने वाला हूं। मैंने नवोदय से पढ़ाई की है। मुझे शुरुआत से ही किताबे व अखबार पढ़ने का शौक है। मेरे पिताजी जो महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में पिछले 15 सालों से पत्रकारिता कर रहे है। इन्हीं की प्रेरणा से मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरा।

प्रिय पाठकों मैं पिछले 3 सालों से पिताजी के साथ आपकी सेवा में आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी प्रदान करता आ रहा हु। मैं डैली अखबार पड़ता है, जिसके चलते मेरे मन में कई बार यह ख्याल आया कि किसानों एवं आमजन को बेहतर जानकारी मिले। इसी को ध्यान में रखकर choupalsamachar.org को बनाया गया है।

सरकार द्वारा आज आमजन के लिए ऐसी कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन कई लोगो को इनकी सही जानकारी नहीं मिल पाती है और वह इन महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रह जाते है। ऐसे में मैं चाहता हु की, देश का कोई भी नागरिक इन सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इसीलिए हम choupalsamachar.org के माध्यम से देशभर सहित विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाला है।

 choupalsamachar.org का उद्देश्य..

“सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” अर्थात सभी के सुख में हमारा सुख निहित है। यह सुख तभी मिलेगा जब हम सभी आर्थिक रूप से सक्षम होंगे। आर्थिक सक्षमता के लिए जानकारी की पूर्ण आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने पर आर्थिक मजबूती नहीं आ पा रही है। choupalsamachar.org का यही उद्देश्य है कि सभी को संपूर्ण जानकारी मिले। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपका साथ चाहिए।

choupalsamachar.org के बारे में …

साथियों भारत हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां पर लगभग 70% जनता खेती पर निर्भर है हमारे देश में अधिकांश खेती किसानी का कार्य पारंपरिक ढंग से होता है। कृषि से अधिकांश जनता जुड़ी होने के कारण कृषि योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी होना बहुत जरूरी है। choupalsamachar.org इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा। इस ब्लॉग पर आपको सभी जानकारी हिंदी में मिलेगी। हमारी यह प्राथमिकता रहेगी की आप सभी को हमारे ब्लॉग में उससे भी कहीं अधिक और बेहतरीन कंटेंट मिले।

आपका साथ, स्नेह, समर्थन चाहिए

साथियों में पिछले 3 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं कृषि संबंधी एक अन्य ब्लॉग Choupalsamachar.in को आप सभी का प्यार स्नेह मिला। जिस प्रकार से आपने ब्लॉग पर हमारा समर्थन किया है, हमारा उत्साहवर्धन किया है, उसी प्रकार आप इस ब्लॉग पर भी आपका साथ चाहिए।

हमसें संपर्क करें

आप हर समय हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी योजनाओं से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। अगर आप हमारे साथ जुड़ना भी चाहते है तो आपका स्वागत है। आप हमसें आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

मेरे सोशल अकाउंट

आप मुझे सोशल मीडिया अकाउंट

Facebook

Instagram

Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।