केवाईसी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, केवाईसी के झंझट से मिलेगी मुक्ति, इसका CKYC Update फायदा कैसे लें, जानिए..
CKYC Update | देशभर के करोड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इन योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों हितग्राहियों को डायरेक्ट हितग्राही मूलक राशि ट्रांसफर होती है। ऐसे ही करोड़ों हितग्राहियों की एक बहुत बड़ी परेशानी दूर होने वाली है। खास बात यह है कि इस परेशानी के चलते करोड़ों हितग्राहियों को खासा परेशान होना पड़ रहा था।
सरकार ने इसके लिए अब नई तैयारी की है। इसके बाद सरकारी योजनाओं CKYC Update का लाभ लेने वाले करोड़ों देशवासियों को परेशानी से निजात मिल जाएगी। सरकार ने क्या तैयारी की है एवं इसका लाभ देशवासियों को कैसे मिलेगा, इसके लिए क्या करना होगा आइए सब कुछ जानते हैं..
सरकार ने यह योजना लागू की
CKYC Update | हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सरकार द्वारा डायरेक्ट राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। इन खातों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने खातों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी को बैंक खातों से लिंक करवाना अनिवार्य किया है, इसे केवाईसी कहा जाता है।
इसी केवाईसी को लेकर हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा था। दरअसल अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाओं, पेंशन के लिए हितग्राही को अलग-अलग केवाईसी करवाना पड़ रही थी। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने अब कैसी व्यवस्था शुरू की है, जिसके अंतर्गत एक ही बार केवाईसी करवाने से सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। : CKYC Update
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही नई व्यवस्था हितग्राहियों के लिए सभी झंझटों से मुक्ति दिलाने वाली साबित होगी। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई बीमा पॉलिसी खरीदना हो या आप शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको KYC की आवश्यकता पड़ेगी। बिना केवाईसी के यह एक भी काम नहीं हो पाएगा। बार-बार KYC update करवाने की परेशानी से जल्दी अब देशवासियों को निजात मिलने वाली है।
केवाईसी को लेकर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूनिफॉर्म केवाईसी (uniform kyc) लाने की बात कही है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर यूनिफॉर्म केवाईसी (CKYC Update) लागू हो गया तो ग्राहकों को बार-बार केवाईसी करने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। आईए इस योजना के बारे में आगे विस्तार पूर्वक जानते हैं।
क्या है यूनिफॉर्म केवाईसी – Uniform KYC kya hai
CKYC Update | किसी भी प्रकार की हितग्राही मूलक सरकारी योजनाएं जैसे पेंशन एवं अन्य डीबीटी योजनाओं के साथ-साथ फाइनेंशली प्रक्रिया के लिए कस्टमर की केवाईसी के माध्यम से पहचान कराई जाती है। फाइनेंशियल सेक्टर में किसी भी प्रकार की सेवा लेने के लिए आपको संबंधित संस्था द्वारा केवाईसी करवाना जरूरी होता है।
इस प्रक्रिया में कस्टमर के आईडी कार्ड से जुड़े हुए दस्तावेज लगाए जाते हैं। जिसके लिए समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। यह सेंट्रल केवाईसी सीकेवाईसी है यानी इसके आने के बाद कस्टमर को बार-बार अलग-अलग कामों के लिए केवाईसी नहीं करना पड़ेगी। सिर्फ एक बार डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। सरकार केवाईसी प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसलिए यूनिफॉर्म केवाईसी CKYC Update का विकल्प तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 लोकसभा चुनाव के बीच कब आयेगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट
केवाईसी क्या होती है
CKYC Update | केवाईसी का फुलफॉर्म Know Your Customer है। किसी भी आर्थिक योजना से जुड़ने के लिए KYC की आवश्यकता पड़ती है। केवाईसी अलग-अलग माध्यम से भी की जा सकती है जैसे कि ऑनलाइन और ऑफलाइन। फिलहाल मुख्य रूप से केवाईसी की आवश्यकता सरकारी योजना बैंक खातों और बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक किया जा रहा है।
यूनिफॉर्म केवाईसी कैसे काम करेगा (How will Uniform KYC work?)
सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना के अनुसार यूनिफॉर्म केवाईसी के लिए जब आप अपने दस्तावेज संबंधित संस्था में जमा करेंगे तो आपको 14 अंकों का एक सीकेवाईसी (CKYC) आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।
भविष्य में किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य में जहां पर केवाईसी की आवश्यकता होगी वहां इस आईडेंटिफिकेशन नंबर का उपयोग किया जा सकेगा।इससे ग्राहक के लिए केवाईसी प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। साथ ही केवाईसी के नाम पर हर बार अलग-अलग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवाना पड़ेंगे। : CKYC Update
सीकेवाईसी (CKYC) के फायदे (Benefits of CKYC)
- कस्टमर को इससे बहुत लाभ होगा समय और पैसे बचेंगे।
- बार-बार डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी।
- फाइनेंशली कंपनियों के लिए डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस आसान होगी।
- बार-बार केवाईसी CKYC Update करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
- कस्टमर के साथ होने वाले साइबर फ्रॉड कम होंगे।
ये भी पढ़ें 👉 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें इनकी खूबियां एवं कीमत
कैसे करवाए सीकेवाईसी? (How to get CKYC done?)
यूनिफॉर्म केवाईसी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है होगी कि कस्टमर स्वयं सीकेवाईसी का ऑप्शन चुन सकता है। अगर वह चाहता है कि उसे इसकी आवश्यकता नहीं हो है तो वह इसके लिए बाध्य नहीं होगा।
सीकेवाईसी करवाने के लिए जब भी आप बैंक में कोई अकाउंट खुलवाएंगे या फिर किसी अन्य वित्तीय संस्था में कोई ऐसा काम करेंगे जिसमें केवाईसी की आवश्यकता हो तो वह आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के माध्यम से सीकेवाईसी करने की सलाह देगा। : CKYC Update
कब से शुरू होगी सीकेवाईसी (When will CKYC start)
ठीक है वैसे को लेकर घोषणा हो चुकी है इसी केवाईसी की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसको लेकर अभी फाइनल डेट घोषित नहीं हुई है संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के पश्चात सी केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इस तरह तैयार हुई यह योजना
गौरतलब है कि साल 2016 में वित्त मंत्रालय ने सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCR) का गठन किया था। मुख्य रूप से सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स का उद्देश्य लोगों को बार-बार की केवाईसी से होने वाली परेशानी से राहत देना है।
यहीं पर से यूनिफॉर्म केवाईसी CKYC Update का प्रस्ताव रखा गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई फाइनेंशली स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल एफएसडीसी (FSDC) की मीटिंग में एक समान केवाईसी पर विशेष चर्चा की गई थी। जिसके तहत वित्त मंत्री ने कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए यूनिफॉर्म केवाईसी लाने की बात कही थी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।