कौन से है वह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन (Best Selling Mobile in India), आइए जानते है इनकी डिटेल..
Best Selling Mobile in India | आज लगभग हर आदमी के हाथ में मोबाइल फोन है। शहर से लेकर गांव देहात तक मोबाइल फोन की पकड़ मजबूत हुई है। स्मार्टफोन कंपनिया भी आए दिन अपने ग्राहकों हेतु नई टेक्नोलॉजी के साथ तरह तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करती है। आज मार्केट में कई प्रकार के स्मार्टफोन उपलब्ध है। लेकिन ग्राहक अपनी पसंदीदा कंपनियों के ही स्मार्टफोन खरीदते है।
हालांकि, कई ग्राहकों को यह कन्फ्यूजन रहता है की वह कौन सा बेस्ट स्मार्टफोन Best Selling Mobile in India खरीदे। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है, सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में। आइए जानते है कौन से है वह सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन? उनकी खासियत एवं कीमत के बारे में..
ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन (Best Selling Mobile in India)
- एप्पल आईफोन 14 – मिडनाइट (Apple iPhone 14 – Midnight)
- वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G)
- iQOO Z7s 5G Vivo
- iQOO Z6 Lite 5G
- सैमसंग गैलेक्सी MI4 5G (Samsung Galaxy M14 5G)
अब आइए इन Best Selling Mobile in India स्मार्टफोन की जानकारी, खासियत एवं कीमत के बारे में जानते है..
1. एप्पल आईफोन 14 – मिडनाइट (Apple iPhone 14 – Midnight)
iPhone 14 मोबाइल 7 सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.06-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं।
iPhone 14 फोन हेक्सा-कोर ऐप्पल ए15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। iPhone 14 वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। iPhone 14 फोन (Best Selling Mobile in India) आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें आपको फ्रंट कैमरा 12MP एवं बैक कैमरा 12MP+12MP देखने को मिलेगा।
इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है। कनेक्टिविटी के लिए iPhone 14 में वाई-फाई 802.11 एएक्स, जीपीएस और लाइटनिंग है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। इसकी कीमत की बात करें तो, iPhone 14 की कीमत भारत में 58,999 रुपये है। : Best Selling Mobile in India
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
2. वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G)
Best Selling Mobile in India | वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G मोबाइल 4 अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.72-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1800×2400 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं।
वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको फ्रंट कैमरा 16MP एवं बैक कैमरा 108MP+2MP+2MP देखने को मिलेगा। : Best Selling Mobile in India
ये भी पढ़ें 👉 निवेश करने का अच्छा मौका, ये 3 बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट..
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है। वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G की कीमत भारत में 17,455 रुपये है। : Best Selling Mobile in India
3. iQOO Z7s 5G Vivo Smartphone
iQOO Z7s 5G मोबाइल 22 मई 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.38-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। iQOO Z7s 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO Z7s 5G 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO Z7s 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। iQOO Z7s 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। इसमें आपको फ्रंट कैमरा 16MP एवं बैक कैमरा 64MP+2MP देखने को मिलेगा। : Best Selling Mobile in India
कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z7s 5G में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। iQOO Z7s 5G की कीमत भारत में 15,999 रुपये है।
4. iQOO Z6 Lite 5G Smartphone
Best Selling Mobile in India | iQOO Z6 Lite 5G मोबाइल 14 सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.58-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। इसमें आपको फ्रंट कैमरा 8MP एवं बैक कैमरा 50MP+2MP देखने को मिलेगा।
iQOO Z6 Lite 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है फोन को Mystic Night और Stellar Green कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO Z6 Lite 5G की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये है।
5. सैमसंग गैलेक्सी MI4 5G (Samsung Galaxy M14 5G)
Best Selling Mobile in India | सैमसंग Galaxy M14 5G मोबाइल 8 मार्च 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। सैमसंग Galaxy M14 5G फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग Galaxy M14 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
इसमें आपको फ्रंट कैमरा 13MP एवं बैक कैमरा 50MP+2MP+2MP देखने को मिलेगा। सैमसंग Galaxy M14 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल सैमसंग Galaxy M14 5G का डायमेंशन 166.80 x 77.20 x 9.40mm (height x width x thickness) और वजन 206.00 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग Galaxy M14 5G में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। सैमसंग Galaxy M14 5G की कीमत भारत में 12,490 रुपये है। : Best Selling Mobile in India
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 बिना मिट्टी के करे खेती, सरकार देगी 50 प्रतिशत तक अनुदान, जानें डिटेल..
👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।