भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 37 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा, जानें डिटेल..

नोएडा बेस्ड कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने भारत में सबसे सस्ता स्कूटर (Electric Scooter Price) लांच कर दिया है। आइए जानते है इसकी डिटेल।

Electric Scooter Price | आम जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की नोएडा बेस्ड कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया (NexGen Energia) ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्कूटर लांच किया है। अब आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं रहेगी। भारत में यह पहला स्कूटर है, जिसकी कीमत 37 हजार रुपए से भी नीचे है। इसी के साथ कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार एवं बस भी लाने की तैयारी में है। आइए जानते है क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Electric Scooter Price एवं अन्य डिटेल..

सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर

Electric Scooter Price नेक्सजेन एनर्जिया के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐक्टर और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी ने इस अनवील किया। इसे 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मॉडल है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने का उद्देश्य

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ने से परेशान होकर अधिकतर लोगों ने बैटरी से चलने वाले वाहनों को उपयोग करना शुरू कर दिया है। देश में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को मांग काफी बढ़ी है, जिसे पूरा करने के लिए छोटी व बड़ी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर दिए है। इसी के चलते भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया गया है। Electric Scooter Price

यह भी पढ़िए…👉 ये है 20000 के अंदर मिलने वाले विवो के टॉप 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर कई दमदार फीचर्स

नेक्सजेन एनर्जीया इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

नेक्सजेन एनर्जीया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम से कम बिजली खपत में बेहतर रेंज ऑफर करेगी और इसमें बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट के साथ-साथ पीछे की तरफ सोकर भी दिया गया है और इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लैस किया गया है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही लोगों के बीच पसंद किया जाएगा। Electric Scooter Price

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में 50 हजार लोगों को नौकरी देगी कंपनी

नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी का कहना है कि, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए उपलब्ध और किफायती बनाना है, जिससे भारत में ग्रीन फ्यूचर के संकल्प को पूरा किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल्स करना है और देश में अपने 500+ डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को स्थापित करना है। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी देना भी है। Electric Scooter Price

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लायेगी कंपनी

कंपनी दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की भी योजना बना रही है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम होने वाली है। पीयूष द्विवेदी ने कहा कि, इससे मध्यम वर्ग के लोगों की इलेक्ट्रिक कारों तक पहुंच आसानी हो सकेंगी। कंपनी के अनुसार, यदि इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख से कम होती है, तो ये दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनेगी।

इलेक्ट्रिक बस और ट्रक पर भी फोकस : पीयूष द्विवेदी

कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि बीते हफ्ते उन्होंने सड़क और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की थी, जहां कंपनी ने सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स जैसे CBG और इंडिया मेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रस्तावों को पेश किया था। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की काफी रेंज है, जो बहुत जल्द लॉन्च होने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक बस, ट्रक और कार को भी तैयार करेगी। Electric Scooter Price

जम्मू-कश्मीर में खुलेगा नया EV प्लांट

मेक इन इंडिया के साथ-साथ हम आत्म भारत के सपने को भी साकार करने पर फोकस कर रहे हैं। NexGen Energia के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने पीटीआई को बताया कि हम जम्मू कश्मीर में एक ईवी प्लांट को तैयार करने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता किया है, जिसके जरिए कंपनी 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। Electric Scooter Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 बिना मिट्टी के करे खेती, सरकार देगी 50 प्रतिशत तक अनुदान, जानें डिटेल..

👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment