ये है 20000 के अंदर मिलने वाले विवो के टॉप 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर कई दमदार फीचर्स

कौन से है वह 20000 के अंदर मिलने वाले विवो के टॉप 5 5G स्मार्टफोन (Top 5 Vivo Phone under 20000) जानें पूरी डिटेल…

Top 5 Vivo Phone under 20000 | आज के आधुनिक युग में हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता है। चाहे वह बात करने के लिए हो या फिर किसी अन्य काम के लिए। मोबाइल कंपनियां भी पीछे नहीं है, वह अपने ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से अनेकों फीचर्स वाले स्मार्टफोन तैयार करते है। इन्हीं में से एक विवो कंपनी है।

विवो कंपनी का स्मार्टफोन हर जगह देखने को मिल जाता है, क्योंकि ये आम जनता के बजट में रहता है। आज हम यहां बात करने वाले है विवो के टॉप 5 5G मोबाइल के बारे में, जो 20 हजार के अंदर मिलते है। इनमें कैमरा क्वालिटी से लेकर डिस्प्ले तक के दमदार फीचर्स (Top 5 Vivo Phone under 20000) है। तो आइए जानते है कौन से है वह 20 हजार के अंदर मिलने वाले टॉप 5 5G मोबाइल, उनकी खूबियां एवं कीमत क्या है…

20000 के अंदर मिलने वाले टॉप 5 विवो के 5G मोबाइल (Top 5 Vivo Phone under 20000)

  1. विवो T2x 5G मोबाइल (Vivo T2x 5G Mobile)
  2. विवो T1 44W मोबाइल (Vivo T1 44W Mobile)
  3. विवो T1 5G मोबाइल (Vivo T1 5G Mobile)
  4. विवो T2 5G मोबाइल (Vivo T2 5G Mobile)
  5. विवो T1 प्रो 5G मोबाइल (Vivo T1 Pro 5G Mobile)

आईए अब इन टॉप 5 मोबाइल की डिटेल..

1. विवो T2x 5G मोबाइल (Vivo T2x 5G Mobile)

Top 5 Vivo Phone under 20000 | Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज्योलूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के इस फोन ऑक्टा कोर मीडियटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया है। Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

वीवो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। Vivo T2x स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस FunTouch OS 13 पर रन करता है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का यह फोन 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Top 5 Vivo Phone under 20000) के साथ आता है। यह फोन मरीन ब्लू, ऑरोरा गोल्ड और ग्लिमर ब्लैक कलर ऑप्शन पर आता है। वीवो के यह फोन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये की कीमत में आता है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

2. विवो T1 44W मोबाइल (Vivo T1 44W Mobile)

वीवो T1 44W मोबाइल 4 मई 2022 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.44-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 408 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो T1 44W फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो T1 44W प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। : Top 5 Vivo Phone under 20000

ये भी पढ़ें 👉 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा विवो का 5G मोबाइल, 6000 mAh बैटरी, मात्र 15 हजार में मिलेगा

इसका फ्रंट कैमरा 16MP एवं बैक कैमरा 50MP + 2MP + 2MP का है। वीवो T1 44 W फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो T1 44 W एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। वीवो T1 44W का डायमेंशन 160.80 x 73.79 x 8.42mm (HxWxT) और वजन 182.00 ग्राम है। वीवो T1 44 W की शुरुआती कीमत भारत में 13,990 रुपये है।

3. विवो T1 5G मोबाइल (Vivo T1 5G Mobile)

Top 5 Vivo Phone under 20000 | वीवो टी1 मोबाइल 19 अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.58-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो टी1 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो टी1 प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 16MP एवं बैक कैमरा 50MP + 2MP + 2MP का है।

वीवो टी1 फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो टी1 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो टी1 की शुरुआती कीमत भारत में 12,799 रुपये है। : Top 5 Vivo Phone under 20000

4. विवो T2 5G मोबाइल (Vivo T2 5G Mobile)

वीवो T2 5G मोबाइल 11 अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.38-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो T2 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो T2 5G प्रॉपराइट्री 44 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। : Top 5 Vivo Phone under 20000

इसका फ्रंट कैमरा 16 MP एवं बैक कैमरा 64 MP+2MP कैमरा देखने को मिल है। वीवो T2 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो T2 5G एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। वीवो T2 5G की शुरुआती कीमत भारत में 15,999 रुपये है।

5. विवो T1 प्रो 5G मोबाइल (Vivo T1 Pro 5G Mobile)

Top 5 Vivo Phone under 20000 | वीवो T1 Pro 5G मोबाइल 4 मई 2022 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.44-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2404 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो T1 प्रो 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो T1 Pro 5G प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Top 5 Vivo Phone under 20000 : इसका फ्रंट कैमरा 16MP एवं बैक कैमरा 64MP+8MP+2MP का कैमरा है। वीवो T1 Pro 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो T1 Pro 5G एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है।

फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो T1 Pro 5G की शुरुआती कीमत भारत में 23,999 रुपये है। : Top 5 Vivo Phone under 20000

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 रेडमी ने लांच किया 200एमपी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत..

👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment