17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा विवो का 5G मोबाइल, 6000 mAh बैटरी, मात्र 15 हजार में मिलेगा

Vivo अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। भारत में लॉन्च होने वाला है ये 5G मोबाईल (Vivo T3x 5G mobile)..

Vivo T3x 5G mobile | विवो अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo T3x की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो चुका है। आपको बता दें कि भारत में 17 अप्रैल को Vivo T3x 5G mobile लॉन्च किया जायेगा। यह फोन पिछले साल आए Vivo T2x का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसकी खास बात ये है की, ये ग्राहकों बेहद ही कम दाम में मिलेगा। तो आइए जानते है इसकी खूबियां एवं कीमत क्या रहने वाली है..

Vivo T3x 5G mobile की जानकारी

Vivo T3x 5G mobile में 6.72 इंच की FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस फोन का बैटरी बेकअप भी बेहतरीन है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और साथ में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Vivo T3x 5G mobile

इन सबके अलावा Vivo के इस नए फोन के रैम, स्टोरेज और प्राइज डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं। साथ ही फोन के बेंचमार्क स्कोर्स भी सामने आ गए हैं। सुरक्षा के लिए Vivo T3x 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग दी जा सकती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

विवो t3x 5G स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo T3x 5G mobile फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

विवो t3x 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज एवं प्रोसेसर

Vivo T3x 5G mobile में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना हुआ है। वहीं इस फोन ने AnTuTu पर 560K के प्वाइंट्स का स्कोर किया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा Vivo के इस नए फोन के Geekbench स्कोर का भी खुलासा हो चुका है।

Geekbench पर इस फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 946 प्वाइंट्स का स्कोर हासिल किया है, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 2839 प्वाइंट्स का स्कोर किया है। लिस्टिंग कहती है कि Vivo T3x में मौजूद Snapdragon 6 Gen 1 को 1.80GHz की बेस फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। इस फोन की बूस्ट क्लॉक स्पीड 2.21GHz है। फोन में पाई जाने वाली इन सभी सुविधाओं से पता चलता है कि यह फोन Android 14 पर बेस्ड होगा।

Vivo T3x 5G mobile price/कीमत

इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 17000 हजार रूपये से कम होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में इस फोन की इतनी ही कीमत का जिक्र किया गया था, जहां पर फोन की कीमत लगभग 15000 रुपये के आसपास लॉन्च के लिए संभावित बताई गई थी। अब देखना यह होगा कि लॉन्च के समय इस फोन की कीमत कितनी होगी।

ये भी पढ़ें 👉 रेडमी ने लांच किया 200एमपी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत.. 

यहां से खरीद सकेंगे ये 5G मोबाइल

विवो ब्रांड की ओर से इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव कर दिया गया है जहां फोन की फोटो मौजूद है। Vivo T3x 5G की बिक्री इसी ई-कॉमर्स साइट पर होगी। वीवो ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Vivo T3x 5G प्राइस 15 हजार से कम होगा। इस फोन को मोबाइल शॉप से भी खरीदा जा सकेगा।

नोट :- ये सभी जानकारी विवो की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। लॉन्च होने के बाद ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल सकेगी। तब तक के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से बने रहिए हमारे साथ।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment