स्मार्टफोन यूजर्स को मोबाइल फोन खोने / चोरी Mobile theft complaint होने की दशा में क्या करना होगा, आइए जानते हैं..
Mobile theft complaint | मोबाइल फोन आज हर किसी के जीवन के अहम हिस्सा बन चुका है। पर्सनल फोटोज, वलनरेबल चैट्स, बैंक डिटेल, ईमेल, फोन कॉन्टेक्ट से लेकर आपकी जिंदगी से जुड़ी सारी अहम जानकारियां एक छोट से मोबाइल फोन में बंद हैं।
ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या गुम हो जाना हमारी डेली लाइफ को डिस्टर्ब कर सकता है। लेकिन चोरी हुए फोन को वापस पाने में इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। तो आइए जानते है कैसे मिलेगा खोया या चोरी हुआ मोबाइल Mobile theft complaint…
साइबर क्राइम पुलिस ने 92 मोबाइल बरामद किए
Mobile theft complaint हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने खोए और चोरी हुए 92 मोबाइल फोन बरामद किए। इस बारे में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर केतुल मोदी ने बताया, “इन मोबाइन फोन को ट्रैक करने के लिए हमने IMEI नंबरों का इस्तेमाल किया। यह नंबर खोए फोन को बरामद करने में काफी हद तक मददगार रहा। IMEI नंबर की मदद से हम बाकी के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को भी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।”
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
क्या है IMEI नंबर ?
Mobile theft complaint ; जिस तरह आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड में 12 अंकों का एक दर्ज नंबर होता है, उसी तरह IMEI नंबर मोबाइल का 15 अंकों का एक यूनीक नंबर होता है। यह नंबर हर मोबाइल का अलग-अलग होता है। IMEI नंबर फोन के सीरियल नंबर से अलग होता है।
IMEI नंबर का उपयोग केवल GSM उपकरणों में किया जाता है। इनका इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिए किया जाता है। साथ ही IMEI नंबर से यह पता लगाया जा सकता है कि डिवाइस का निर्माता कौन है और मॉडल नंबर क्या है।
IMEI नंबर से पता करे खोया या चोरी हुआ मोबाइल
IMEI नंबर खोए या चोरी हुए Mobile theft complaint फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। इसके अलावा IMEI नंबर की मदद से और भी जरूरी चीजें की जा सकती हैं। जैसे कि-
गुम हुए फोन का पता लगाने में मददगार :– IMEI नंबर आपके गुम हुए फोन को ढूंढने में मदद कर सकता है। Mobile theft complaint आप इसे ढूंढने के लिए Google के Find my device जैसे अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चोरी हुए फोन को ब्लॉक करें :- अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो IMEI नंबर की मदद से आप उसे ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करना होगा और उन्हें डिवाइस का IMEI नंबर देना होगा। इसके बाद जल्द ही आपके डिवाइस को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
वॉरंटी पता लगाने में मददगार :– स्मार्टफोन की वॉरंटी बची है या नहीं, यह जानने के लिए आपके पास स्मार्टफोन का IMEI नंबर होना चाहिए। IMEI नंबर का इस्तेमाल करके डिवाइस की वॉरंटी डिटेल का पता लगा सकते हैं।
मोबाइल खोने या चोरी होने पर यहां शिकायत करें
Mobile theft complaint भारत सरकार की वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CEIR) के जरिए कोई भी बहुत आसानी से किसी खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन की शिकायत IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करा सकता है।
इसके लिए आपके पास सिम कार्ड का नंबर, फोन का IMEI नंबर और मोबाइल का बिल होना चाहिए। इस वेबसाइट के जरिए चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं और वापस मिले फोन को फिर से अनब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही किसी पुराने मोबाइल फोन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे पता करे मोबाइल का IMEI नंबर (Mobile theft complaint)
- अपने मोबाइल से *#06# नंबर डायल करें। डिस्प्ले पर IMEI नंबर दिख जाएगा।
- रिमूवेबल बैटरी वाले स्मार्टफोन में बैटरी के पीछे IMEI नंबर लिखा होता है।
- कुछ स्मार्टफोन का IMEI नंबर सिम कार्ड ट्रे पर भी लिखा होता है।
- स्मार्टफोन के बॉक्स पर IMEI नंबर दर्ज रहता है।
- मोबाइल फोन की सेटिंग में अबाउट वाले अक्षर ऑप्शन में भी IMEI नंबर दर्ज रहता है।
- आईएमईआई IMEI नंबर को इस प्रकार सुरक्षित रखें।
- आईएमईआई नंबर किसी के साथ शेयर ना करें।
- किसी भी वेबसाइट पर आईएमइआई नंबर दर्ज न करें। Mobile theft complaint
- नियमित रूप से अपने स्मार्टफोन के पासवर्ड बदलते रहे एवं स्मार्टफोन को हमेशा अपडेट करते रहें। जरूरी एप्स को भी अपडेट करें।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉भारतीय सेना में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर, 2.5 लाख तक सैलरी..
👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।