Government Job Apply : कृषि विश्वविद्यालय के किन पदों पर होगी भर्ती, पदों के लिए क्या है योग्यता एवं अन्य डिटेल जानिए
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Government Job Apply | सरकार का कृषि पर फोकस होने से खेतीबाड़ी में भी कई रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसलोत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
इसी कड़ी में कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों पर भर्ती की जा रही है। यदि आपने खेतीबाड़ी की पढ़ाई की है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है कि आप इन पदों के लिए आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
हाल ही में जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने एक पत्र भी जारी किया है। खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है, इसकी जगह वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है। : Government Job Apply
ऐसे में आपको बस दस्तावेज साथ में लेकर यूनिवर्सिटी में जाकर इंटरव्यू देना है। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 28 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो कि टाइम बाउंड या कांट्रैक्चुअल है। यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।
आइए हम आपको कृषि विश्वविद्यालय की ओर निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती, योग्यता और इसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जानिए इस Government Job Apply के बारे में…
किन पदों के लिए निकाली गई है भर्ती
Government Job Apply | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से चार रिसर्च एसोसिएट्स, 11 सीनियर रिसर्च फेलो, 3 यंग प्रोफेशनल्स–1 और फील्ड असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
इसके लिए आपको अपने ओरिजनल कागजात और आवेदन फॉर्म के दो सेट लेकर जाना होगा। अटेस्टेड फोटो और दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी लेकर जाना होगा। आपको नीचे दी गई निर्धारित तारीख को सुबह 9.30 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचना होगा।
किस पद के लिए कितनी तारीख को होगा इंटरव्यू
Government Job Apply | रिसर्च एसोसिएट के लिए 7 जनवरी 2025, सीनियर रिसर्च फेलो के लिए 8 जनवरी 2025, फील्ड असिस्टेंट के लिए 21 जनवरी 2025 और यंग प्रोफेशनल्स के लिए 22 जनवरी 2025 को इंटरव्यू होगा।
इन पदों की बहाली मध्यप्रदेश में धान की क्लाइमेट स्मार्ट, बायो फोर्टिफाइड एचवाईवी किस्त पर रिसर्च के लिए की जा रही है, जो कैंडिडेट फॉर्म में बताई गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं वे अपने एकेडमिक रिकॉर्ड के सभी कागज, साथ में पासपोर्ट साइज फोटो, 100 रुपए का डीडी या पोस्टल ऑर्डर लेकर जाएं, परीक्षा स्थल का पता है– ऑफिस ऑफ डीन, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जबलपुर।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां | Government Job Apply
रिसर्च एसोसिएट- प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स के लिए 2 पोस्ट
रिसर्च एसोसिएट्स – आरएस और जीआईएस– 01 पोस्ट
रिसर्च एसोसिएट्स- बायो इनफॉरमेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी- 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो– आरएस और जीआईएस – 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो- बायोटेक्नोलॉजी – 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो- प्लांट पैथोलॉजी – 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो, जबलपुर – प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स – 02 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो, रीवा – प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स – 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो, डिंडोरी- प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स– 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी या मोलेक्युलर बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी या प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स, बालाघाट – 01 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो- प्लांट फीजियोलॉजी- 02 पोस्ट
सीनियर रिसर्च फेलो- सोशल साइंस- 01 पोस्ट
यंग प्रोफेशनल- 1- कंप्यूटर- 01 पोस्ट
यंग प्रोफेशनल- 1 ऑफिस असिस्टेंट- 01 पोस्ट
Government Job Apply | यंग प्रोफेशनल – 1- अकाउंट्स – 01 पोस्ट
फील्ड असिस्टेंट, जबलपुर- 07 पोस्ट
फील्ड असिस्टेंट, रीवा- 01 पाेस्ट
फील्ड असिस्टेंट, बालाघाट- 01 पोस्ट.
फील्ड असिस्टेंट, डिंडोरी – 01 पोस्ट है।
इन पदों के लिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट (आए) पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक, सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है। इसी प्रकार यंग प्रोफेशनल- 1 (वाईपी-1) और फील्ड असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है। : Government Job Apply
किस पोस्ट के लिए कितना मिलेगा वेतन (सेलेरी)
रिसर्च एसोसिएट पीएचडी के साथ 67,000 रुपए प्रति प्लस एचआरए (वी.वी. नियमों के अनुसार)
रिसर्च एसोसिएट मास्टर्स के साथ 61,000 रुपए प्रति माह प्लस एचआए (वी.वी. नियमों के अनुसार)
सीनियर रिसर्च फेलो 37,000 रुपए प्रति माह प्लस एचआए (वी.वी. नियमों के अनुसार) I और II के लिए और 42,000 रुपए प्लस एचआए (वी.वी. नियमों के अनुसार) III वर्ष के लिए। : Government Job Apply
यंग प्रोफेशनल- I 30,000 रुपए कॉन्सोलिडेटेड प्रति माह।
प्रोजेक्ट अथवा फील्ड सहायक 18,000 रुपए कॉन्सोलिडेटेड प्रति माह दिया जाएगा।
Note : जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा उपरोक्त निकाली गई रिक्तियों (वैकेंसी) के संबंध में अधिक जानकारी लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jnkvv.org पर जाकर देख सकते हैं।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 सरकारी नौकरी पाना चाहते है? एमपी विद्युत बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास को मौका, यहां करें अप्लाई
👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना
👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।