👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Electric Activa Scooter | होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 27 नवंबर को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी, ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा की ओर से भेजे गए लॉन्च इनविटेशन में ‘वाट्स अहेड’ और ‘लाइटनिंग बोल्ट’ स्लोगन दिया है।
कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी उतारा जाएगा।
कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा। आइए जानते है इस Electric Activa Scooter की डिटेल…
इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा स्कूटर की डिजाइन
Electric Activa Scooter | ई-एक्टिवा में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक शामिल है।
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। : Electric Activa Scooter
इसमें दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ई-एक्टिवा में 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm की सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
रिमूवेबल बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 70km की रेंज
Electric Activa Scooter | मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की अधिकतम पावर वाली एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
स्कूटर में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन दिया जाएगा। इसके अलावा, फिजीकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे।
मोटर को पावर देने के लिए 1.3kWh दो रिमूवेबल बैटरी मिलेंगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 70km की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। : Electric Activa Scooter
ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा
फीचर के मामले में CUV e में दो अलग-अलग TFT कंसोल दिए गए हैं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है।
जबकि होंडा रोडसिंक डुओ वैरिएंट में नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा। : Electric Activa Scooter
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 रॉयल एनफील्ड ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, गजब के फिचर्स मिलेंगे
👉 सबसे महंगा शेयर: सिर्फ एक दिन में 10 हजार के बन गए 67 करोड़, इस शेयर ने 70 लाख % रिटर्न दिया
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।