रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में इटली में हुए शो के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) और S6 स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया। आइए जानते है इनकी डिटेल…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Royal Enfield Electric Bike | रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में इटली के मिलान में ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवील कर दी है।
फ्लाइंग फ्ली C6 नाम की इस ईवी को रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली के साथ पार्टनरशिप कर डेवलप किया है, जो रॉयल एनफील्ड की नई सहायक कंपनी है।
इसके अलावा कंपनी ने हिमालयन इलेक्ट्रिक का 2.0 प्रोटोटाइप मॉडल और S6 स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया। फ्लाइंग फ्ली C6 की बिक्री मार्च 2026 तक शुरू हो जाएगी, इसके साथ हिमालयन EV को भी लॉन्च किया जा सकता है। : Royal Enfield Electric Bike
वहीं S6 को एक साल बाद लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड ने यह भी खुलासा किया है कि फ्लाइंग फ्ली एक प्लैटफॉर्म है और वे इस पर बेस्ड और भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करेंगे। आइए जानते है क्या क्या फिचर्स मिलेंगे…
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन एवं हार्डवेयर
Royal Enfield Electric Bike : रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड है, जो दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों की तरह है।
मूल रूप से यह 125CC की सिंगल सिलेंडर 2-स्ट्रोक बाइक थी, जिसे दुश्मन की सीमा के पीछे पैराशूट के जरिए हवाई मार्ग से उतारा जा सकता था। ई- बाइक में गोल हेडलाइट, टेल-लाइट और इंडिकेटर सभी LED हैं।
इसमें जहां बैटरी पैक लगाया गया है, वहां आमतौर पर पेट्रोल बाइक में इंजन होता है और कंपनी ने इसे कूलिंग फिन भी दिया है, जो रेट्रो अपील को बढ़ाता है। : Royal Enfield Electric Bike
बात करें हार्डवेयर की तो, बाइक को फ्लोइंग फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य बाइक को हल्का रखना और ज्यादा चुस्त और संभालने में आसान बनाना है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप में गर्डर फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
बाइक में गर्डर फोर्क का इस्तेमाल एक दिलचस्प है, क्योंकि यह ऐसी चीज है जो हमें 30 और 40 के दशक की बाइक्स में देखने को मिलती थी। फ्लाइंग फ्ली में ट्यूबलेस टायर के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील हैं। ब्रेकिंग सेटअप में दोनों सिरों पर ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। : Royal Enfield Electric Bike
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज
Royal Enfield Electric Bike | रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी पैक काफी बड़ा दिखता है और रॉयल एनफील्ड का दावा है कि फ्लाइंग फ्ली शहर और इससे बाहर के लिए परफॉर्मेंस के लिए है, जिसका मतलब है कि ई-बाइक एक आम कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा रेंज प्रदान कर सकती है।
कंपनी ने बैटरी पैक या इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है इसमें 5kWh से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150-200km के बीच की रेंज मिल सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी में फिर आई भारी गिरावट, आपके शहर में इतना सस्ता हो गया 24k सोना और 1 किलो चांदी
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के फिचर्स
Royal Enfield Electric Bike | फीचर्स की बात करें तो ई-बाइक में गोल TFT कंसोल है, जो हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 पर देखे गए कंसोल जैसा ही है, लेकिन इसका लेआउट अलग है।
इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा।
अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है। : Royal Enfield Electric Bike
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल
नए प्रोटोटाइप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी बैटरी और मोटर में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पादन मॉडल आने से पहले कम से कम दो और प्रोटोटाइप मॉडल पेश किए जाएंगे।
नया मॉडल मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की डिजाइन से इन्सपायर्ड है। नीचे एक लंबी विंडस्क्रीन है, जिसके नीचे एक गोल LED हेडलाइट दी गई है। फ्यूल टैंक की जगह एक स्टील फ्रेम है, जो हिमालयन 450 की तरह दिखता है। : Royal Enfield Electric Bike
फ्लैट सीट के नीचे बड़ा बैटरी पैक और एक मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। जेरीकेन और अन्य एक्सेसरीज के लिए टैंक ब्रेस को फिर से डिजाइन किया गया है और पिछले साल के लाल रंग के विपरीत नए मॉडल को वाइट कलर में तैयार किया गया है।
इलेक्ट्रिक बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स को गोल्ड शेड में तैयार किया है। साथ ही इसमें गोल ORVMs, ऊंची सीट, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पष्ट टेल सेक्शन दिया है।
लेटेस्ट बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है। : Royal Enfield Electric Bike
कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट की बैटरी और मोटर बिल्कुल नई हैं। अभी यह टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है और लॉन्चिंग में कुछ साल लगेंगे।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 सबसे महंगा शेयर: सिर्फ एक दिन में 10 हजार के बन गए 67 करोड़, इस शेयर ने 70 लाख % रिटर्न दिया
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।