भारतीय शेयर बाजार में हुआ कमाल, इस एक शेयर (Elcid Investment) ने छोटे निवेश से भी लोगों को बनाया करोड़पति।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Elcid Investment | भारतीय शेयर बाजार में कमाल हो गया है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investment) अब देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया।
मगंलवार 29 अक्टूबर को सिर्फ 3.53 रुपए कीमत वाला शेयर एक दिन में 66.29 लाख फीसदी चढ़कर 2,36,250 रुपए (66,92,535% रिटर्न) पर पहुंच गया।
यह शेयर स्मालकैप कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लि. का है, जिसने देश में सबसे महंगे एमआरएफ के शेयर (प्रति शेयर कीमत 1,22,198 रु.) को भी पीछे छोड़ दिया है।
जबकि एमआरएफ का बाजार पूंजीकरण 29 अक्टूबर को 51,889 करोड़ रुपए और एल्सिड का 4725 करोड़ रुपए ही था। यह अपने आप में एक अनोखा और अद्भुत रिकॉर्ड है, जो इसके पहले शेयर बाजार में सुनने या देखने को मिला हो।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इतनी उछाल के बावजूद एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर (Elcid Investment) अभी भी फंडामेंटल से काफी सस्ते भाव पर कारोबार कर रहा है।
Elcid Investment शेयर की बोली 2.36 लाख रुपए तक गई
भारतीय शेयर बाजार में रातोरात किसी भी शेयर का भाव इतना कभी नहीं बढ़ा है। दरअसल, एल्सिड इनवेस्टमेंट्स एक होल्डिंग कंपनी है। यानी यह दूसरी कंपनियों में निवेश करती है, पैसा लगाती है।
बाजार रेगुलेटर सेबी ने बीएसई से कहा था कि वह बुक वैल्यू की तुलना में भारी छूट वाली होल्डिंग कंपनियों के लिए विशेष नीलामी सत्र करे, ताकि उनके शेयरों को नई कीमत मिले। इसे प्राइस डिस्कवरी सिस्टम कहते हैं।
इसी नीलामी में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investment) के शेयरों की वैल्यू करीब 66,92,535% बढ़ गई और यह MRF लिमिटेड को पीछे छोड़कर देश का सबसे महंगा शेयर बन गया। नीलामी में एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर की बोली 2.36 लाख रुपए तक गई। बीएसई ने इसके नतीजे सोमवार को घोषित किए।
इसके बाद इस कंपनी का शेयर 2.36 लाख रुपए में लिस्ट हुआ। वहीं अगले दिन 31 अक्टूबर को इस शेयर में लगभग 5% (11,812 रूपये) की ओर तेजी देखी गई। एल्सिड निवेशकों का कहना है की, इस शेयर का टारगेट 5 लाख रुपए तक है, इसके कारण वह बेच नहीं रहे है।
Elcid Investment | एक दिन में 10 हजार मूल्य के शेयर 67 करोड़ के हो गए
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स मुंबई स्थित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इसका इक्विटी आधार 2 लाख शेयरों का है। इसमें 75% शेयर एशियन पेंट्स के प्रमोटरों तो आम लोगों के पास 48 हजार शेयर हैं। इन शेयरों को कभी किसी ने नहीं बेचा।
इसलिए आज तक इन Elcid Investment share की वैल्यू 3 रु. के आसपास बनी हुई थी। लेकिन, वर्तमान में 66.29 लाख फीसदी बढ़त के हिसाब से इसकी वैल्यू देखें तो जिसके पास एल्सिड के 10 हजार रु. वैल्यू के शेयर हैं, उनकी कीमत रातोरात 67 करोड़ रुपए हो गई है।
Elcid Investment कंपनी के फंडामेंटल्स क्या कहते हैं?
एलसिड इन्वेस्टमेंट के फंडामेंटल्स के अनुसार, यह शेयर अब भी अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। Screener पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इसका बुक वैल्यू 5.84 लाख रुपये है।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर कंपनी के नेट असेट्स को प्रति शेयर देखा जाए, तो यह भाव, उसके बुक वैल्यू के मुकाबले काफी कम है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कंपनी की वित्तीय हालात
Elcid Investment | एलसिड इन्वेस्टमेंट को जून तिमाही में 135.95 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल जून तिमाही में हुए 97.41 करोड़ रुपये के मुनाफे से 39.57% अधिक है। नेट सेल्स 177.53 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 38.28% अधिक है।
शेयर बाजार में आज होगी दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग
भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।
इस अवसर पर ही स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 नवंबर 2024 यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। ; Elcid Investment
मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी। BSE-NSE ने 20 अक्टूबर को अलग-अलग सर्कुलर में यह घोषणा की थी।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 एमपी में मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, सैलरी में की बढ़ोतरी
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।