इस साल भारत में लॉन्च होने वाले है धांसू स्मार्टफोन, अभी से जान लीजिए इनकी कीमत

भारत में इस साल 147 नए स्मार्टफोन लॉन्च (New Smartphone launch) होने वाले है। आइए जानते है भारत में कौन से मोबाइल लॉन्च होंगे।

New Smartphone launch | देशभर की मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए नए-नए मोबाइल लॉन्च करती है। इन कंपनियों में सैमसंग, RedMi, Realmi, मोटोरोला कई प्रकार की कंपनियों के नाम आपने सुने होंगे। आज हम आपको बताने वाले है इन्हीं चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले है। यहां जानेंगे की इन (New Smartphone launch) स्मार्टफोन की खासियत एवं शुरुआती कीमत क्या रहेगी। तो आइए जानते है..

1. वनप्लस नोर्ड ce 4 5g (oneplus nord CE 4 5g)

New Smartphone launch | इस स्मार्टफोन को इसी साल 1 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा। इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वही अगर इसके कैमरे की बात करें तो, बैक कैमरा 50 MP + 8 MP एवं फ्रंट कैमरा 16 MP का रहेगा। इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी एवं 6.7 इंच (17.02 सेमी) रहेगी। बता दें की, इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रूपये बताई जा रही है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

2. जियोमी 14 अल्ट्रा (Xiaomi 14 Ultra)

New Smartphone launch | सोशल मीडिया के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम देखने को मिलेगी। इसी के साथ इसमें दमदार स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर रहेगा।

इसका बैक कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP कैमरा जबकि, फ्रंट कैमरा 32 MP देखने को मिलेगा। वही इसमें आपको 6.73 inches (17.09 cm) | AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 5300 mAh की बैटरी के साथ 90 वाल्ट का हाइपर चार्जिंग बॉक्स मिलेगा। बता दें की, इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रूपये बताई जा रही है। : New Smartphone launch

ये भी पढ़ें 👉 पहली बार सोने का भाव 67000 रु. करीब पहुंचा, चांदी भी 74000 पार, जानें इनके ताजा भाव

3. मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी (Motorola Edge 50 Pro 5G)

New Smartphone launch | मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी को भारत में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रेगन 7 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 12 GB रैम के साथ 6.7 inches (17.02 cm) | P-OLED डिस्प्ले रहेगी।

वही इसका बैक कैमरा 50 MP + 13 MP + 10 MP एवं 50 MP फ्रंट कैमरा रहेगा। मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी स्मार्टफोन (New Smartphone launch) में 4500 mAh की बैटरी रहेगी एवं इसके बॉक्स में आपको 125W टर्बो पावर चार्ज रहेगा। बता दें की, इसकी शुरुआती कीमत 54,990 रूपये बताई जा रही है।

4. रियलमी जीटी 5 प्रो (realme GT 5 Pro)

रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 15 मई 2024 को लॉन्च किया जायेगा। 12 GB रैम के साथ इसमें स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो तगड़ी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

इस New Smartphone launch के कैमरे की बात करें तो, 50 MP + 8 MP + 50 MP का बैक कैमरा एवं 32 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसकी बैटरी परफॉर्मेंस 5400 mAh की है। वही इसके बॉक्स में 100 वाल्ट फ़्लैश चार्ज देखने को मिलेगा। बता दें की, इसकी शुरुआती कीमत 39,890 रूपये बताई जा रही है।

5. सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी (Samsung Galaxy M55 5G)

New Smartphone launch | सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी मोबाइल को भारत में 8 मई 2024 को लांच किया जायेगा। 8जीबी रैम के इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन 7 जैन 1 प्रोसेसर रहेगा। इसके कैमरे की बात करें तो, 50 MP + 8 MP + 2 MP का बैक कैमरा एवं 50 MP का फ्रंट कैमरा रहेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी की 5000 mAh की बैटरी रहेगी। वहीं इसके बॉक्स में 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग रहेगा। बता दें की, भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,999 रूपये बताई जा रही है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉प्याज भंडारण गृह पर साढ़े 4 लाख रूपये का अनुदान देगी सरकार, इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ..

👉 बेहद कम बजट एवं आसानी से शुरू कर करें ये टॉप 6 ग्रामीण उद्योग बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

👉 युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, राज्य बीमा निगम में 1930 वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment