इंडियन ब्रांड के लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन (Lava Agni 3 Price) के बैक पैनल पर मिनी डिस्प्ले और आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसा एक्शन बटन भी, जानें इसकी कीमत..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Lava Agni 3 Price | भारतीय मोबाइल मेकर लावा ने अग्नि सीरीज का नया स्मार्टफोन ‘लावा अग्नि 3’ लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर दिया गया है।
यह 20 हजार के अंदर मिलने वाला एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। 20 हजार के अंदर किसी भी मोबाइल में आज तक एक्शन बटन और बैक पैनल पर मिनी डिसप्ले नही दी थी।
जबकि, इंडियन ब्रांड ने लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन Lava Agni 3 Price में यह सब कुछ दिया है। इस स्मार्टफोन में आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसा एक्शन बटन और बैक पैनल पर मिनी डिस्पले दी है।
कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन में नए नए फिचर्स जोड़ती जा रही है। इसमें पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी भी इस स्मार्टफोन में मिल रही है।
बता दें की, हाल ही में लावा ने ‘लावा अग्नि 1 और 2 लॉन्च किया था। इसके बाद जल्द से जल्द लावा अग्नि 3 लॉन्च किया है। लावा अग्नि 2 के कंपेरिजन में अग्नि 3 में नई नई चीजें एड की।
आइए आपको बताते है लावा अग्नि 3 Lava Agni 3 Price में क्या क्या है खास एवं इसकी कीमत क्या है। साथ ही साथ हम लावा अग्नि 2 और लावा अग्नि 3 का कंपेरिजन भी करेंगे।
लावा अग्नि 3 की डिजाइन और डिस्प्ले
Lava Agni 3 Price | स्मार्टफोन मेकर लावा ने अग्नि 2 स्मार्टफोन में गोल कैमरा सेटअप दिया था। जबकि, अब अग्नि 3 स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप स्क्वायर शेप में दिया है।
लावा अग्नि 3 में 120 Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 नीट्स और रेजोल्यूशन 1200×2652 पिक्सल हो सकती है।
लावा ने स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कैमरा के साथ एक 1.74 इंच का मिनी डिस्प्ले भी दिया है, जिसमें यूजर्स म्यूजिक प्लेइंग, कॉलिंग कंट्रोल और सेल्फी ले सकते हैं। : Lava Agni 3 Price
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
लावा अग्नि 3 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए लावा ने लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 8MP का डेफ्त सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP कैमरा कंपनी ने दिया है।
लावा अग्नि 3 में बैटरी और चार्जिंग
Lava Agni 3 Price | पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 19 मिनट से भी कम टाइम में 50% चार्ज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 आज 12 MM सरिया के रेट में गिरावट, चेक करें आपके शहर में सरिया सीमेंट का रेट क्या है…
अग्नि 3 में प्रोसेसर, OS और कनेक्टिविटी ऑप्शन
अग्नि 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर दिया गया है। इसे रन करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लावा ने दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, साइड फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C दिया है।
भारत में लावा अग्नि 3 की कीमत
Lava Agni 3 Price | रैम और स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के साथ दो स्टोरेज दिया गया है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपए हैं।
बायर्स इसे 9 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं।
1 साल तक फ्री होम सर्विस देगी कंपनी
कंपनी ने वादा किया है कि वह लावा अग्नि 3 में 3 साल तक क्वार्टरली सिक्योरिटी अपडेट के साथ एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट देगी। इसके साथ ही फोन में किसी भी प्रकार का ब्लोटवेयर एड नहीं दिखाई देगा। : Lava Agni 3 Price
कंपनी ने वादा किया है कि लावा अग्नि 2 में 1 साल की वारंटी पीरियड में किसी हार्डवेयर इश्यू पर फोन को फ्री में रिप्लेस किया जाएगा। साथ ही, कस्टमर्स को फ्री होम सर्विस भी मिलेगी। : Lava Agni 3 Price
लावा ने अग्नि 2 के मुकाबले अग्नि 3 में कितना बदलाव किया | कंपेरिजन
फिचर्स | लावा अग्नि 2 | लावा अग्नि 3 |
डिस्पले और मिनी डिस्पले | 6.78 इंच फुलएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले | 6.78 FHD+ इंच कर्वड और 1.74 इंच मिनी डिस्पले |
रिफ्रेश रेट | 120 Hz | 120 Hz |
पीक ब्राइटनेस | 1200 नीट्स | 1200 नीट्स |
रिजॉल्यूशन | 2220×1080 पिक्सल | 1200×2652 पिक्सल |
मैन कैमरा | 50MP | 64MP+ 8MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP | 16MP |
बैटरी और चार्जिंग | 4700mAh ; 66W | 5000mAh ; 66W |
प्रोसेसर और OS | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 और एंड्रॉयड 13.0 | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x और एंड्रॉयड 14 |
रैम और स्टोरेज | 8GB+256 GB | 8GB+256 GB 12GB+256 GB |
कीमत | ₹16,999 | ₹20,999 |
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।