भारत की पहली इलेक्ट्रिक कंप्यूटर बाइक, ओला बाइक को टक्कर देगी, सिंगल चार्ज पर 160 किमी

हाल ही में टू व्हीलर रिवोल्ट मोटर्स कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कंप्यूटर बाइक Revolt RV1 Bike लॉन्च की है, जानिए इसमें क्या है खास एवं इसकी कीमत।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Revolt RV1 Bike | रिवोल्ट टू व्हीलर मोटर्स कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 लॉन्च कर दी है।

कंपनी ने नई बाइक को दो वैरिएंट RV1 और RV1+ में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 84,990 रखी गई है।

इसे रिवोल्ट RV400 BRZ और रिवोल्ट RV400 से नीचे रखा गया है। बता दें की, कंपनी ने यहां बाइक को एक किफायती कंप्यूटर बाइक के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है।

आइए जानते है नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 बाइक Revolt RV1 Bike में क्या है खास एवं इसकी कीमत क्या है…

नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 की डिजाइन

Revolt RV1 Bike | नई रिवोल्ट RV1 को शहर में इस्तेमाल करने के लिए नॉर्मल कंप्यूटर बाइक वाले लुक के साथ डिजाइन किया गया है।

इसमें एक गोल शेप हेडलाइट, चौड़े हैंडलबार, एक लंबी सिंगल-पीस सीट और मेटल ग्रैब रेल दिया गया है।

बाइक में क्रैश गार्ड और सेंटर स्टैंड स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और इसे उपयोग करने के लिए थोड़ा ओर ज्यादा प्रैक्टिकल बनाता है। : Revolt RV1 Bike

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

रिवॉल्ट RV1 की टॉप स्पीड, रेंज एवं बैटरी

RV1 को 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 2.8kW की मोटर लगी है, जिसकी टॉप स्पीड 70kmph है।

इस मोटर को पावर देने के लिए बाइक के RV1 वैरिएंट में 2.2kWh का बैटरी पैक है, जिसे फुल चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी।

वहीं, RV1+ में 3.24kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 160km की रेंज मिलेगी। : Revolt RV1 Bike

ये भी पढ़ें 👉 विभिन्न कंपनियों के 12MM सरिया के रेट, चेक करें मोयरा सहित अन्य कंपनियों के सरिया की कीमत

इसके अलावा, RV1+ को फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। R1 के साथ नॉर्मल चार्जर दिया गया है, जिससे बाइक 2.15 घंटे में 0-80% चार्ज हो सकती है।

रिवोल्ट ने बाइक में सबसे बड़ा बदलाव चेन ड्राइव देकर किया है। जबकि, रिवोल्ट RV400 और RV400 BRZ में बेल्ट ड्राइव हैं।

बाइक में तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। इसके अलावा रिवर्स मोड भी दिया गया है। : Revolt RV1 Bike

रिवॉल्ट R1 बाइक में फीचर्स

रिवॉल्ट R1 में 6 इंच का LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें स्पीड, बैटरी लेवल, टाइम और ट्रिप/ओडोमीटर रीडिंग जैसी जानकारी मिलती है।

इसके अलावा बाइक में 250 किमी का भार उठाने के लिए मजबूत फ्रेम, चौड़े टायर, डुअल डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वाटर प्रूफ बैटरी, बिल्ट इन चार्जर स्टोरेज, डेढ़ घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज, सेंटर स्टैंड, LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड, सिटी राइडिंग के लिए लंबी सीट और LED हेडलाइट्स दी गई हैं। : Revolt RV1 Bike

रिवॉल्ट R1 बाइक की कीमत एवं अवेलेबिलिटी

रिवोल्ट RV1 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और आप इसे 499 रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

रिवॉल्ट ने घोषणा की है कि बाइक की डिलीवरी 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी। बता दें की, रिवोल्ट RV1 की एक्स शोरूम कीमत ₹84,990 रूपये जबकि, रिवोल्ट RV1+ की कीमत ₹99,990 रूपये है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment