आईफोन 16 प्रो मैक्स वर्सेस आईफोन 15 प्रो मैक्स | कितना अलग है आईफोन 16, कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना

हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 16 प्रो मैक्स (Iphone 16 pro Max) आईफोन 15 प्रो मैक्स से कितना अलग है, जानिए..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Iphone 16 pro Max | हाल ही में पॉपुलर ब्रांड कंपनी ने 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया।

इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है।

मार्केट में चारो तरफ आईफोन 16 सीरीज के इन मोबाइल की चर्चा हो रही है। इसमें खासकर आईफोन 16 प्रो मैक्स के फिचर्स देखे जा रहे है।

अगर आप भी यह जानने के उत्सुक है की, आईफोन 15 प्रो मैक्स से कितना अलग है आईफोन 16 प्रो मैक्स।

आइए जानते है आईफोन 15 प्रो मैक्स एवं आईफोन 16 प्रो मैक्स (Iphone 16 pro Max) की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करते है…

इस बार यह बदलाव किए गए

Iphone 16 pro Max | आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है।

आईफोन-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईफोन-15 में A16 बायोनिक चिप मिलती है।

नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। आईफोन-15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर एआई अपडेट्स नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

आईफोन 16 प्रो मैक्स में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। आईफोन 15 प्रो मैक्स में ये फीचर नहीं मिलते। : Iphone 16 pro Max

नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो आईफोन 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।

नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

ये भी पढ़ें 👉 आज देशभर में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड एवं 1 किलो चांदी का भाव क्या चल रहा है, चेक करे लिस्ट..

Iphone 16 pro Max | आईफोन 15 प्रो मैक्स वर्सेस आईफोन 16 प्रो मैक्स

आईफोन 15 प्रो मैक्स आईफोन 16 प्रो मैक्स
एआई फिचर्स नहीं है AI एप्पल इंटेलिजेंस
डिसप्ले सुपर रेटीना XDR प्रो मोशन टेक्नोलॉजी ऑलवेज ऑन डिसप्ले सुपर रेटीना XDR प्रो मोशन टेक्नोलॉजी ऑलवेज ऑन डिसप्ले
स्क्रीन 6.1 इंच विद डायनामिक आइसलैंड 6.9 इंच विद डायनामिक आइसलैंड
रिजॉल्यूशन 2796×1290 पिक्सल विद 460 ppi 2868×1320 पिक्सल विद 460 ppi
ब्राइटनेस 2000 नीट 2000 नीट
रियर कैमरा 48MP+12MP +12MP 48MP+12MP +12MP
फ्रंट कैमरा 12MP 12MP
प्रोसेसर (CPU) A17 प्रो बायोनिक चिप विद 6 कोर GPU A18 बायोनिक चिप विद 6 कोर GPU
कलर्स नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम
बॉडी टाइटेनियम विद टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक टाइटेनियम डिजाइन – जनरेशन सिरेमिक शील्ड फ्रंट टेक्सचर्ड मैट ग्लास ग्लास
ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 17 IOS 18
फोन वजन 221 ग्राम 227 ग्राम
सिम कार्ड ड्यूल सिम (नैनो सिम और ई सिम) ड्यूल सिम (नैनो सिम और ई सिम)
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 4K
चार्जिंग पोर्ट टाइप C टाइप C विद USB- 2
स्टोरेज एवं कीमत ₹1,34,900 (128GB)
₹1,54,000 (256GB)
₹1,73,900 (512GB)
₹1,94,500 (1TB)
₹1,44,900 (256GB)
₹1,64,900 (512GB)
₹1,84,500 (1TB)

आईफोन 15 प्रो मैक्स वर्सेस Iphone 16 pro Max की कीमत की तुलना

यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है।

इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। ; Iphone 16 pro Max

क्या आईफोन 16 लेना सही रहेगा?

अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स नहीं चाहिए तो आईफोन 15 लेना सही रहेगा, क्योंकि ये दिवाली सेल में 55 हजार रुपए के आसपास मिल सकता है। अगर आपको मैक्रो फोटोग्राफी का शौक है तो आईफोन 16 ले सकते हैं।

आईफोन 16 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

ऐसे में अब आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं। : Iphone 16 pro Max

सरिया सीमेंट, सोना चांदी, नए मोबाइल/कार/बाइक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment