देर रात लॉन्च हुई आईफोन 16 सीरीज, आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत एवं इसमें फिचर्स क्या है, जानिए..

अमेरिका में क्यूपर्टिनो में स्थित एपल पार्क में आईफोन 16 लॉन्च (Iphone 16 Price) इवेंट में आइफोन 16 सीरीज लॉन्च की गई है। जानिए इसके फिचर्स एवं कीमत।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Iphone 16 Price | देर रात क्यूपर्टिनो में स्थित एपल पार्क में पॉपुलर ब्रांड कंपनी एप्पल ने आईफोन 16 लॉन्च इवेंट में आइफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने सबसे पहले एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स भी लॉन्च किया। इसके बाद आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग की गई है।

इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस शामिल है।

खास बात ये है की, कंपनी के इन सभी स्मार्टफोन में एआई फिचर्स मिलने वाले है। साथ ही आईफोन 16 प्रो मैक्स में सबसे बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। Iphone 16 Price

आइए जानते है आईफोन 16 सीरीज के इन स्मार्टफोन की कीमत क्या है एवं इनमें फिचर्स क्या क्या मिलने वाले है…

इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एयरपॉड्स भी लॉन्च कि

एप्पल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च Iphone 16 Price की।

इवेंट में सबसे पहला डिवाइस एपल वॉच सीरीज 10 पेश किया गया, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। ये टाइटेनियम से बनी है।

इवेंट में एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की गई। इसे एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। दावा है कि इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा। Iphone 16 Price

आईफोन 16 में ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी

कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो Iphone 16 Price में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ मिलेगी। यह A18 Pro प्रोसेसर से चलेगा।

जिसे सेकंड-जेनरेशन 3 नैनो मीटर ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया है, जो इसे जनरेटिव एआई वर्कलोड में बेस्ट बनाने में मदद करता है।

6-कोर GPU A18 Pro को A17 Pro से 15% तेज बनाता है, जबकि A17 Pro की तुलना में यह 20% कम पावर का यूज करेगा। Iphone 16 Price

आईफोन 16 में स्पेसिफिकेशन क्या मिलेंगे?

कलर ऑप्शन : एपल आईफोन 16 सीरीज Iphone 16 Price के सभी स्मार्टफोन में ब्लैक, व्हाइट, नेचुरल और डेजर्ट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आएगा।

एपल का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आईफोन 16 प्रो मैक्स में मिलेगा : Iphone 16 Price में 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच में अवेलेबल होगा।

जबकि आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच में एवं आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का बड़ा डिसप्ले देखने के मिलेगा।

Iphone 16 Price नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आएगा : आईफोन 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है, जिसके बारे में एपल का कहना है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50% ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन से 2 गुना ज्यादा मजबूत है।

आईफोन 16 में अन्य फिचर्स : आईफोन 16 में एक्शन बटन, A18 बायोनिक चिपसेट, एपल इंटेलिजेंस, iOS 18 कस्टमाइजेशन, डायनेमिक आइलैंड और कई फीचर्स दिए गए हैं।

आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी, एपल आईफोन 16 नए बटन के साथ लॉन्च, इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया गया है

एपल इंटेलिजेंस को फिलहाल चुनिंदा देशों में अवेलेबल iOS 18 बीटा वर्जन में शामिल किया जाएगा। Iphone 16 Price

कलर ऑप्शन : आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन को 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया गया है।

कैमरा : कंपनी ने आईफोन 16 में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP टेलीफोटो सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस

इसके अलावा आईफोन 16 प्रो में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा एवं 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। Iphone 16 Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में फिचर्स

iphone 16 iphone 16 प्लस
डिस्प्ले सुपर रेटीना XDR 6.1 इंच, चार्जिंग पोर्ट USB C, USB 2 सुपर रेटीना XDR 6.7 इंच, चार्जिंग पोर्ट USB C, USB 2
स्क्रीन रिफ्रेश रेट एवं कलर ऑप्शन 60Hz रिफ्रेश रेट | पिंक, व्हाइट, ब्लैक, अल्ट्रामरिन, टील 60Hz रिफ्रेश रेट | पिंक, व्हाइट, ब्लैक, अल्ट्रामरिन, टील
डिजाइन, रिजॉल्यूशन एवं वजन एल्यूमीनियम विद कलर इनफ्यूज्ड ग्लास ( वजन – 170 ग्राम)
रिजॉल्यूशन – 460 ppi पर 2556×1179 पिक्सल
एल्यूमीनियम विद कलर इनफ्यूज्ड ग्लास ( वजन – 199 ग्राम)
रिजॉल्यूशन – 460 ppi पर 2556×1179 पिक्सल
प्रोसेसर एवं OS A18 चिप 5- कोर GPU, IOS 18 A18 चिप 5- कोर GPU, IOS 18
अन्य फिचर्स एप्पल AI इंटेलिजेंस एवं एक्शन बटन (कैमरा कंट्रोल) एप्पल AI इंटेलिजेंस एवं एक्शन बटन (कैमरा कंट्रोल)
कैमरा फ्रंट – 12MP
बैक – 48+12MP
फ्रंट – 12MP
बैक – 48+12MP
बैटरी 3,561 mAh, 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक 3,561 mAh, 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
सेफ्टी फीचर्स, सिम कार्ड एवं वीडियो रिकॉर्डिंग इमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन, ड्यूल सिम (नैनो और ई सिम), 4K डॉल्बी विजन, सिनेटिक मोड इमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन, ड्यूल सिम (नैनो और ई सिम), 4K डॉल्बी विजन, सिनेटिक मोड
स्टोरेज एवं कीमत 128 GB-₹79,900
256 GB-₹89,900 512 GB – ₹1,09,900
128 GB-₹89,900
256 GB-₹99,900 512 GB – ₹1,19,900

 

आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो मैक्स के फिचर्स

iphone 16 प्रो iphone 16 प्रो मैक्स
डिस्प्ले सुपर रेटीना XDR 6.3 इंच, चार्जिंग पोर्ट USB C, USB 2 सुपर रेटीना XDR 6.9 इंच, चार्जिंग पोर्ट USB C, USB 2
स्क्रीन रिफ्रेश रेट एवं कलर ऑप्शन 120Hz रिफ्रेश रेट | ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम 120Hz रिफ्रेश रेट | ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम
डिजाइन, रिजॉल्यूशन एवं वजन टाइटेनियम विद टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक ( वजन – 199 ग्राम)
रिजॉल्यूशन – 460 ppi पर 2622×1206 पिक्सल
टाइटेनियम विद टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक ( वजन – 227 ग्राम)
रिजॉल्यूशन – 460 ppi पर 2868×1320 पिक्सल
प्रोसेसर एवं OS A18 प्रो चिप 6- कोर GPU, IOS 18 A18 प्रो चिप 6- कोर GPU, IOS 18
अन्य फिचर्स एप्पल AI इंटेलिजेंस एवं एक्शन बटन (कैमरा कंट्रोल) एप्पल AI इंटेलिजेंस एवं एक्शन बटन (कैमरा कंट्रोल)
कैमरा फ्रंट – 12MP
बैक – 48+48 +12MP
फ्रंट – 12MP
बैक – 48+48 +12MP
बैटरी 3,355 mAh, 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक 4,676 mAh, 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
सेफ्टी फीचर्स, सिम कार्ड एवं वीडियो रिकॉर्डिंग इमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन, ड्यूल सिम (नैनो और ई सिम), 4K डॉल्बी विजन, सिनेटिक मोड इमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन, ड्यूल सिम (नैनो और ई सिम), 4K डॉल्बी विजन, सिनेटिक मोड
स्टोरेज एवं कीमत 128 GB-₹1,19,900
256 GB-₹1,29,900 512 GB – ₹1,49,900
1TB – ₹1,69,900
128 GB-₹1,44,900
256 GB-₹1,64,900 512 GB – ₹1,84,900

 

आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्रो की कीमत एवं अवेलेबिलिटी

अमेरिका में आईफोन 16 Iphone 16 Price को 799 डॉलर और आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके साथ ही भारत में आइफोन 16 की शुरआती कीमत 79,900, आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900, आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,19,900 एवं आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीकर 1,44,900 रूपये है।

बता दें की, भारत में आईफोन की बुकिंग 13 सिंतबर को शाम 05:30 बजे शुरू होगी। ये 20 सितंबर से अवेलेबल हो जाएंगे। एपल की नई वॉच भी 20 सितंबर से अवेलेबल होगी। Iphone 16 Price

पिछली बार चार्ज के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया था. एपल ने पिछले साल ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की थी।

कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया था। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

भारत में 2017 से बन रहे आईफोन

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। Iphone 16 Price

आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 के लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही भारत में बनाए गए फोन ग्लोबली सप्लाई किए जाएंगे। आईफ़ोन की नई लाइन का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन शुरू कर चुका है। Iphone 16 Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें …👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment