त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

इस माह 30 से 40 प्रतिशत बढ़ी ज्वेलरी की खरीदारी, जानिए आगे त्योहारी सीजन में क्या रहने वाले है सोने के रेट (Gold Rate Forecast)।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold Rate Forecast | पिछले 1 सप्ताह से सोने की कीमतों में लगातार तेजी नजर आ रही है। इंपोर्ट ड्यूटी कम होने का असर बाजारों में साफ दिख रहा है।

बता दें की, अगस्त महीने में 30 से 40 प्रतिशत तक ज्वेलरी की खरीदारी बढ़ी है। रक्षा बंधन से ही त्योहारी सीजन चालू हो गया है।

ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान कैसी रहने वाली है सोने की चाल? इसको लेकर मार्केट विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की है।

आइए जानते है त्योहारी सीजन (सितंबर, अक्टूबर, नवंबर) में सोने की चाल क्या रहेगी? Gold Rate Forecast सस्ता होगा या महंगा, जानिए…

आज महंगा हुआ 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी

त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से सोने की डिमांड में उछाल आया है। इस वजह से सोना एक बार फिर से अपने शिखर के ओर तेजी से बढ़ रहा है। Gold Rate Forecast

आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोना तकरीबन 600 रूपये से ज्यादा महंगा होकर 72,042 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वही, सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी आई है।

1 किलो चांदी के दाम आज 1500 रूपये तक महंगी हो गई है। अब इसके दाम 86,191 रूपये पर बने हुए है।

बता दें की, इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से सोने के खरीदार बढ़े हैं। अगस्त में ज्वेलरी की खरीदारी 30-40 फीसदी बढ़ी है।

त्योहारी सीजन में कैसी रहेगी सोने की चाल?

व्यापार विशेषज्ञों का कहना है की, पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा शादियां है। त्योहारी सीजन में ज्यादा डिमांड की संभावना है।

बेहतर रिटर्न की वजह से गोल्ड Gold Rate Forecast पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। गोल्ड ज्वेलरी में बेहतर इनोवेशन हो रहे हैं।

ज्वेलरी डिमांड में 32-35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हैंडक्राफ्ट और हैवी ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस है।

त्योहारी सीजन में ज्यादा डिमांड की संभावना है। आने वाले कुछ ही दिनों में 10 सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई 75 हजार रुपए को पार कर सकते है।

इस फेस्टिव सीजन अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्वेलरी इंडस्ट्री में 30-35 फीसदी ज्यादा ग्रोथ संभव है। Gold Rate Forecast

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सितंबर में बढ़ सकते है सोने के रेट

बता दें की, अप्रैल से जुलाई तक सोने Gold Rate Forecast का इंपोर्ट 4.23% गिरा है। इस साल 12.64 बिलियन डॉलर के सोने का ही इंपोर्ट हुआ।

जबकि पिछले साल $13.2 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ था। बता दें कि जुलाई में सोने का इंपोर्ट करीब 11% गिरा है।

दाम ज्यादा होने के कारण इंपोर्ट में गिरावट आई है। हालांकि जानकार त्योहारों के मद्देनजर इंपोर्ट बढ़ने की उम्मीद जता रहे है।

गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा सोने का इंपोर्टर है। इस बीच जेम्स एंड ज्वेलरी का इंपोर्ट 7.45% गिरकर $9.1 बिलियन पर आ गई है। Gold Rate Forecast

वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-जुलाई में सोने का इंपोर्ट 13.20 बिलियन डॉलर हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-जुलाई में सोने का इंपोर्ट 12.64 बिलियन डॉलर पर रहा है।

वहीं केवल जुलाई 2023 में 3.5 बिलियन डॉलर के सोने का इंपोर्ट हुआ था जबकि जुलाई 2024 में 3.13 बिलियन डॉलर के सोने का इंपोर्ट हुआ है।

आगे सोने की चाल कैसी रह सकती है इस पर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है की, सितंबर में रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है। इस साल भी 800 टन सोना इंपोर्ट होने की उम्मीद है।

अगस्त-अक्टूबर में सोने की खरीदारी बढ़ती है। आगे बताया की, 150 टन सोना रिसाइकल होता है। सालाना आधार पर सोना का वॉल्यूम समान रहा है। Gold Rate Forecast

पिछले साल के मुकाबले इस साल कैसा रह सकता ज्वेलरी बाजार?

व्यापार विशेषज्ञों का कहना है की, पहली तिमाही में ज्वेलरी मार्केट में 7.5 फीसदी की ग्रोथ दिखी थी।

वहीं, दूसरी तिमाही में इसमें 15 फीसदी की ग्रोथ रही। ड्यूटी में कटौती के बाद फुटफॉल बढ़ा है। ड्यूटी में कटौती इंडस्ट्री के लिए सराहनीय कदम है। Gold Rate Forecast

दूसरी तिमाही में ज्वेलरी इंडस्ट्री में सालाना आधार पर 15-18 फीसदी की ग्रोथ संभव है। फेस्टिव सीजन के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

सोने में निवेश करने का अच्छा मौका

विशेषज्ञों का कहना है की, इस समय तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर सोने में निवेश का मौका मिल रहा है। Gold Rate Forecast

क्योंकि सोने में सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी तो कम हुई है लेकिन ऐसी तमाम चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं जो भविष्य में सोने की कीमतों में गिरावट के बजाय बढ़ोतरी की ओर इशारा करती हैं। अगले 2 से 5 साल में गोल्ड से 7-19% का स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

2025 में 10 ग्राम सोने के रेट

अभी सोने का भाव 72042 रूपये तो चांदी का रेट 86191 रूपये पर है। सोने चांदी के रेट ने इसी साल 2-2 बार ऑल टाइम हाई मारा था। जिसके बाद से इनमें उतार चढ़ाव जारी है। Gold Rate Forecast

इसी बीच व्यापार विशेषज्ञों ने सोने चांदी के भविष्य का अनुमानित रेट जारी किया है। 2025 में क्या रहने वाला है सोने चांदी का रेट यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment