आसान शर्तों पर SBI से मिलेगा 20 लाख तक का क्विक पर्सनल लोन, यहां जानें ब्याज दर, पात्रता एवं अप्लाई प्रोसेस

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक (SBI quick personal loan) से ग्राहक किस तरह ले सकते है 20 लाख का क्विक पर्सनल लोन, आइए जानते है…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

SBI quick personal loan | नमस्कार मित्रों 🙏 हमारे पास कई लोगो की क्वेरी आ रही थी की कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन कैसे ले।

ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है SBI quick personal loan की जानकारी।

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI से बेहद ही कम आसान शर्तों एवं कम ब्याज दर से 20 लाख रुपए तक का क्विक पर्सनल लोन ले सकते है।

क्विक पर्सनल लोन का मतलब बता दें की, अप्लाई करने के कुछ समय बाद ही आपके खाते में पैसा डिपॉजिट कर दिया जायेगा।

अगर आप भी SBI ग्राहक है और क्विक पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आइए जानते है SBI quick personal loan कैसे मिलेगा? एवं इसकी पात्रता, ब्याज दर सहित अन्य जानकारी जानें…

SBI quick personal loan : ब्याज दर

एसबीआई से क्विक पर्सनल लोन ले रहे है तो, पहले यह अवश्य जान ले की, इसकी ब्याज दर कितनी है।

बता दें की, SBI quick personal loan से ऋण लेने की ब्याज दर 10.50% से शुरू होकर 15.10% तक है। हालांकि, क्विक पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर II% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

इसके अलावा यदि आप आपके लोन की ईएमआई की गणना करना चाहते है SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर से कर सकते है।

बता दें की, SBI पर्सनल लोन 5 से 6 (72 महीने) की अवधि के लिए 24 हजार से 20 लाख रुपए तक ले सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

SBI quick personal loan : पात्रता एवं शर्तें

एसबीआई पर्सनल लोन पात्रता भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निर्धारित विशिष्ट मानदंडों के आधार पर निर्धारित की जाती है। जो की इस प्रकार से है :-

SBI पर्सनल लोन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदक की मासिक आय ₹15,000 रूपये न्यूनतम रहनी चाहिए। तभी वह लोन ले सकता है।

साथ ही, लोन लेने वाला व्यक्ति वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष कार्य अनुभव पूरा किया गया।

इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास किसी अन्य बैंक में वेतन खाता होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें 👉 कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

SBI quick personal loan : जरूरी दस्तावेज

एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले पात्रता, नियम व शर्तें ध्यान में रखकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

अप्लाई करने के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-

पहचान प्रमाण : पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।

आय प्रमाण : नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16, पिछले 6 महीने का ऑडिटेड खाता विवरण, पिछले 2 वर्षों का आईटीआर रिटर्न।

निवास प्रमाण पत्र : लैंडलाइन बिल, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट।

अन्य दस्तावेज़ : विधिवत हस्ताक्षरित ऋण आवेदन पत्र, प्रोसेसिंग शुल्क चेक, नियोक्ता से चेक-ऑफ पत्र इत्यादि।

SBI quick personal loan apply process step by step

SBI पर्सनल लोन के लिए आपको नीचे दिए गए 7 चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा। इनसे आप आसानी से अप्लाई कर सकते है। ये है अप्लाई प्रोसेस…

चरण 1 : buddyloan.com पर जाएं या बडी लोन ऐप ( एंड्रॉइड या आईओएस ) डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

चरण 2: पर्सनल लोन एप्लीकेशन पेज खोलें। मोबाइल नंबर प्रदान करें और प्राप्त OTP दर्ज करें।

चरण 3: वांछित ऋण राशि और व्यक्तिगत ईमेल निर्दिष्ट करें। इसके बाद, पर्सनल लोन विकल्प चुनें।

चरण 4: रोजगार का प्रकार ( वेतनभोगी, स्व-रोजगार या छात्र) और वेतन मोड (बैंक या नकद) चुनें।

चरण 5: अपना कार्य विवरण दर्ज करें (कंपनी का नाम, सेवा के वर्ष और पदनाम सहित)

चरण 6: अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें (जिसमें पूरा नाम, पैन, पता, जन्मतिथि और लिंग शामिल हैं।)

चरण 7 : अपना संचार पता और आय विवरण प्रदान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

सरकारी कर्मचारियों के लिए SBI पर्सनल लोन

ऋण राशिः न्यूनतमः ₹24,000, अधिकतमः ₹20 लाख।

ब्याज दर: 10.10% प्रति वर्ष।

कार्य अनुभवः न्यूनतम 1 वर्ष।

पुनर्भुगतान अवधिः ऋण अवधिः 6 महीने से 6 वर्ष या शेष नौकरी अवधि तक।

संपार्श्विकः किसी संपार्श्विक या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।

क्रेडिट स्कोरः न्यूनतम CIBIL स्कोर आवश्यकः 700

पात्रताः विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रम, शैक्षणिक संस्थान, और एसबीआई के साथ व्यावसायिक संबंध रखने वाली चुनिंदा कंपनियां।

SBI कस्टमर केयर नंबर

SBI quick personal loan टोल फ्री नंबर : 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

2 thoughts on “आसान शर्तों पर SBI से मिलेगा 20 लाख तक का क्विक पर्सनल लोन, यहां जानें ब्याज दर, पात्रता एवं अप्लाई प्रोसेस”

Leave a Comment