भारत में ओप्पो, विवो नहीं बल्कि सबसे ज्यादा यह स्मार्टफोन बिक रहा, जान लीजिए खासियत एवं कीमत

आइए जान लेते है कौन सा है वह स्मार्टफोन (india me sabse jyada bikne wala phone) एवं उसके फिचर्स सहित कीमत क्या है..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

india me sabse jyada bikne wala phone | स्मार्टफोन के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। लेन देन से लेकर कई काम चुटकियों पूरे हो जाते है।

भारत में अधिकतर ग्राहक ओप्पो, विवो, रियलमी का स्मार्टफोन खरीदते है, क्योंकि वह ग्राहकों के बजट में मिल जाता है।

लेकिन यह आपको नही पता होगा भारत में सबसे ज्यादा ओप्पो, विवो, रियलमी नहीं बल्कि पॉपुलर ब्रांड एप्पल का स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।

आइए जान लेते है एप्पल का वह कौन सा स्मार्टफोन है जिसे लोग सबसे ज्यादा खरीद रहे। साथ ही जानेंगे क्या है उस india me sabse jyada bikne wala phone स्मार्टफोन के फिचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन (india me sabse jyada bikne wala phone)

भारत में इस समय एप्पल का आईफोन 15 सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, भारत में 5 अगस्त तक आइफोन 15 को सबसे ज्यादा 4.1 प्रतिशत तक खरीदा गया है।

कंपनी ने आईफोन 15 मोबाइल को 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था। यह आईफोन 15 सीरीज का पहला मोबाइल है। जिसे भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

क्या है आईफोन 15 के फिचर्स

आईफोन 15 का वजन : ऐप्पल iPhone 15 का डायमेंशन 147.60 x 71.60 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 171.00 ग्राम है। : india me sabse jyada bikne wala phone

आईफोन 15 की डिस्प्ले : यह फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल है।

इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं।

आईफोन 15 का प्रोसेसर : ऐप्पल आईफोन 15 फोन हेक्सा-कोर ऐप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। ऐप्पल आईफोन 15 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

आईफोन 15 के स्टोरेज : ऐप्पल आईफोन 15 फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। : india me sabse jyada bikne wala phone

ऐप्पल आईफोन 15 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है।

इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी 68 रेटिंग है।

ये भी पढ़ें 👉 इस शेयर ने मात्र 10 दिनों में अपने निवेशकों का पैसा डबल किया, आगे क्या संभावना, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

आईफोन 15 में कनेक्टिविटी फिचर्स : कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल आईफोन 15 में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है।

दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है। : india me sabse jyada bikne wala phone

आईफोन 15 में कलर ऑप्शन : आईफोन 15 में ग्राहकों को Black, Blue, Green, Pink, और Yellow कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

भारत में आईफोन 15 की कीमत

भारत में आइफोन 15 की कीमत 70,249 रूपये तक है। हालांकि, ई कॉमर्स साइट के जरिए ऑफर के चलते इस पर आपको डिस्काउंट भी देखने को मिलता है। : india me sabse jyada bikne wala phone

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

1. ऐप्पल आईफोन 15

2. ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स

3. ऐप्पल आईफोन 15 प्रो

4. सैमसंग गैलेक्सी A15 5G

5. सैमसंग गैलेक्सी A15 4G

यह स्मार्टफोन भी सबसे ज्यादा बिक रहे

india me sabse jyada bikne wala phone | 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले अन्य स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़, रेडमी नोट 12 सीरीज़, Xiaomi Redmi Note 13 सीरीज़, Realme की GT 3 सीरीज़, OnePlus 12 सीरीज़ और Google Pixel 7 सीरीज़ भी शामिल है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..

👉 सरकारी नौकरी तलाश रहे है? रेलवे ने निकाली कई पदों पर भर्ती, सैलरी 45 हजार, 43 साल एज लिमिट, देखें अप्लाई प्रोसेस..  

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment