फोन पे से लोन कैसे मिलेगा? यहां जानिए एक मिनट में 7 प्रकार लोन लेने की सिंपल प्रोसेस

लोन लेने के इच्छुक लोग फोनपे से 7 प्रकार के लोन (PhonePe se Loan kaise le) ले सकेंगे। आइए आपको बताते कैसे मिलेगा फोन से लोन..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

PhonePe se Loan kaise le | फोन पे एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आज हर कोई करता है। आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि PhonePe थर्ड पार्टी के साथ मिलकर लोन भी देता है।

यदि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है, तो आप Phone Pe से पर्सनल लोन सहित 7 प्रकार के लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि PhonePe से पर्सनल लोन लेना बेहद ही आसान है। आप घर बैठे 10 मिनट के अंदर 5 लाख रुपए तक का लोन अप्रूव करवा सकते हैं। आइए आपको बताते है PhonePe se Loan kaise le की पूरी डिटेल..

फोन पे से 7 प्रकार के लोन ले सकेंगे

फोनपे एक डिजिटल ट्रांजेक्शन मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल के लिए आज हर कोई करता है। चाहे वह दुकान से सामान लेना हो या ऑफिस में किसी की पेमेंट देना हो। लेकिन अब साथ में लोन भी मिल सकेगा। बेंगलुरु स्थित फिनटेक फर्म फोनपे ने कई नॉन बैकिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके सिक्योर्ड लोन PhonePe se Loan kaise le देना शुरू किया है।

वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली यह कंपनी शुरुआत में अपने कस्टमर्स को 6 क्रेडिट प्रोडक्ट म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट लोन, गोल्ड लोन, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन और एजुकेशन लोन शामिल है। Phone Pe से लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्सनल लोन PhonePe se Loan kaise le लेने की लिमिट 10 हजार से 5 लाख रुपए तक रखी गई है। इसका फायदा यह होगा की, अब आम नागरिकों को बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वह ऑनलाइन ही 10 मिनिट के अंदर ले सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

4 स्टेप में कर सकेंगे लोन के लिए अप्लाई :-

  • फोन पे एप्लीकेशन पर अपना लोन सिलेक्ट करें।
  • जिसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपको डिजिटल केवाईसी करना होगा।
  • अंतिम में रि-पेमेंट ऑप्शन सेट करें। : PhonePe se Loan kaise le

क्या है फोनपे का प्लान..

फोनपे ने टाटा कैपिटल, L&T फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, मुथूट फिनकॉर्प, डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपी और वोल्ट मनी जैसे NBFC शामिल हैं। आने वाले हफ्तों में फोनपे और NBFC के साथ पार्टनरशिप करेगी।

फोनपे ने यह सर्विस ऐसे समय में शुरू की है, जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कस्टमर्स को लोन PhonePe se Loan kaise le देने वाले प्लेटफॉर्म से अनसिक्योर्ड लोन को धीमी गति से देने के लिए कहा है। फोनपे PhonePe Loan के लगभग 535 मिलियन यूजर्स फोनपे के पास लगभग 535 मिलियन यूजर्स हैं और NBFCs अपने क्रेडिट ऑफरिंग के साथ इस यूजर बेस का फायदा उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भी देगा लोन

PhonePe se Loan kaise le | रिलायंस इंडस्ट्रीज की पैरेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीते दिन अपने जियोफाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन अनवील किया है। ऐप पर यूजर को डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विसेज मिलेंगी। म्यूचुअल फंड पर लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी।

आने वाली समय में कंपनी अपने लोन PhonePe Loan सर्विसेज का विस्तार करेगी और इसे होम लोन तक आगे बढ़ाएगी। कंपनी इसे डेली फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग में क्रांति लाने वाला एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म बता रही है। कंपनी यूजर इनपुट के आधार पर ऐप में सुधार करेगी। : PhonePe se Loan kaise le

ये भी पढ़ें 👉 देश के विभिन्न शहरों में आज के 12 MM टीएमटी सरिया का रेट क्या चल रहा है, जानें..

जियो फाइनेंस ऐप पर यह सर्विसेस मिलेंगी

यूपीआई पेमेंट: पेटीएम, फोनपे, गूगल पे की तरह यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। वहीं बिजनेस ओनर्स को पेमेंट गेटवे की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के जरिए मर्चेंट कार्ड, यूपीआई, नेटबैंकिंग, वॉलेट जैसे डिजिटल मोड से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।

लोन सर्विस: म्यूचुअल फंड पर लोन से इसकी शुरुआत हो रही है। 9.9% के इंटरेस्ट रेट पर 10 मिनट के अंदर यूजर को लोन मिलेगा। ये प्रोसेसे पूरी तरह से डिजिटल है और प्रीपेमेंट का कोई चार्ज नहीं है। आने वाले समय में होम लोन PhonePe se Loan kaise le भी मिलेगा।

इंश्योरेंस ब्रोकिंग: इसमें कार इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्यरोंस की सर्विस मिलेगी। कंपनी ने इन सर्विसेज के लिए ICICI लोंबार्ड, स्टार हेल्थ, डिजिट, HDFC एर्गो जैसी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।

डिजिटल बैंकिंग: इसमें बिना पेपर वर्क के जियो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने की सर्विस मिलेगी। बस आधार कार्ड और पेन कार्ड से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा। रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। : PhonePe se Loan kaise le

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव

👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment