अगस्त बैंक हॉलीडे 2024 लिस्ट | फटाफट निपटा लें अपना काम, अगस्त में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, चेक करे लिस्ट..

अगस्त में कितने दिन बैंक एवं शेयर बाजार बंद रहेगा। आइए जानते है August Bank Holidays 2024 लिस्ट।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

August Bank Holidays 2024 | नमस्कार साथियों! 🙏 आज हम चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में यहां बताने वाले है अगस्त में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले है। ताकि किसी भी इंसान को बेवजह बैंक के चक्कर ना काटना पड़े। अगर आपको भी अगस्त में बैंक के काम करना है तो, आपको बता दें की अगस्त महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले है। नीचे देखें अगस्त बैंक हॉलीडे 2024 की पूरी लिस्ट.

अगस्त में कुल 13 दिन बन रहेंगे बैंक

पूरे देशभर में अगस्त महीने में बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। August Bank Holidays 2024 list

वही, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नही

अगस्त 2024 में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। August Bank Holidays 2024 list

अगस्त बैंक हॉलीडे 2024 लिस्ट (August Bank Holidays 2024)

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
3 अगस्त केर पूजा अगरतला
4 अगस्त रविवार सभी जगह
8 अगस्त तेंदोंग लो रम फैट गंगटोक
10 अगस्त दूसरा शनिवार सभी जगह
11 अगस्त रविवार सभी जगह
13 अगस्त पेट्रियट डे इंफाल
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
18 अगस्त रविवार सभी जगह
19 अगस्त रक्षाबंधन अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर सहित कई जगह छुट्टी रहेगी।
20 अगस्त श्री नारायण गुरु जयंती कोच्चि और तिरुवंतपुरम
24 अगस्त चौथा शनिवार सभी जगह
25 अगस्त रविवार सभी जगह
26 अगस्त जन्माष्टमी देश में ज्यादातर जगह
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉15 अगस्त को थार को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई SUV, कीमत थार से भी कम होगी, देखें डिटेल..

👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment