बजट के बाद सस्ते हो गए आईफोन, खरीदारी करते समय इतने रूपये की बचत कर पायेंगे, जानिए डिटेल..

23 जुलाई को बजट में इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से मोबाइल Iphone price एवं चार्जर सस्ता मिलेगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Iphone price | मोदी सरकार ने 23 जुलाई को अपना यूनियन बजट पेश किया था। इस बजट में आमजनता एवं किसानों के किए कई अहम फैसले लिए गए थे। इसी बीच बजट में इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा चुकी है। जिसके चलते अब इसका फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है।

दरअसल, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, समुद्री भोजन, सोना, चांदी और प्लैटिनम जैसी वस्तुओं पर सीमा शुल्क कम कर दिया है। जिसके चलते अब यह चीजे सस्ते दामों में मिलेंगे। अगर आप Iphone price खरीदने जा रहे है तो इसके पहले यहां जानें, कितने सस्ते हुए है आईफोन के स्मार्टफोन।

इतने सस्ते हो गए आईफोन…

Iphone price | बजट 2024 में मोबाइल फोन की कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी थी। इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए एपल ने दामों में कटौती का ऐलान किया है। मोबाइल फोन के अलावा, चार्जर की ड्यूटी भी घटाई गई है। एपल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों में 3-4% की कटौती की है।

ग्राहक अगर प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीद रहे हैं तो वे ₹5100 से ₹6000 के बीच बचत कर सकते हैं। 13, 14 और 15 मॉडल 300 रुपए सस्ते होंगे। iPhone SE 2300 रुपए सस्ता मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब उसने अपने प्रो मॉडल्स की कीमते घटाई है। आमतौर पर कंपनी न्यू जनरेशन के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल को बंद कर देती है। हालांकि पुराने प्रो मॉडल की इन्वेंट्री क्लीयर करने के लिए कुछ डीलर डिस्काउंट देते थे।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

2024 में लॉन्च हुई थी आईफोन 15 सीरीज

Iphone price | कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर 2024 को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 4 दिनों में ही 6,900 रूपये सस्ता हुआ सोना चांदी, कब खरीदे? अभी और कितना सस्ता होगा, क्या कहते है विशेषज्ञ..

आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। क्या है आईफोन 15 सीरीज के सारे मोबाइल की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत। आइए नीचे जानते है..

आईफोन 15 की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन

  • कलर : पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक।
  • स्क्रीन : 6.1 इंच।
  • डिस्प्ले : सुपर रेटीना XDR
  • फ्रंट कैमरा : 12 MP
  • रियर कैमरा : 48MP+12MP
  • चार्जिंग पोर्ट : टाइप -सी
  • प्रोसेसर : A16 बायोनिक चिप
  • बॉडी : एल्यूमीनियम विद कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास
  • वजन : 171 ग्राम
  • स्टोरेज सहित कीमत : 128GB वाला 79900, 256GB वाला 89900, 512GB वाला 109900 रूपये। / Iphone price

आईफोन 15 प्लस की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन

  • कलर : पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक।
  • स्क्रीन : 6.7 इंच।
  • डिस्प्ले : सुपर रेटीना XDR
  • फ्रंट कैमरा : 12 MP
  • रियर कैमरा : 48MP+12MP
  • चार्जिंग पोर्ट : टाइप -सी
  • प्रोसेसर : A16 बायोनिक चिप
  • बॉडी : एल्यूमीनियम विद कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास
  • वजन : 201 ग्राम
  • स्टोरेज सहित कीमत : 128GB वाला 89900, 256GB वाला 99900, 512GB वाला 119900 रूपये। / Iphone price

आईफोन 15 प्रो की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन

  • कलर : नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम।
  • स्क्रीन : 6.1 इंच।
  • डिस्प्ले : सुपर रेटीना XDR
  • फ्रंट कैमरा : 12 MP
  • रियर कैमरा : 48MP+12MP+12MP
  • चार्जिंग पोर्ट : टाइप -सी
  • प्रोसेसर : A17 प्रो चिप
  • बॉडी : एल्यूमीनियम विद कलर मैट ग्लास बैक
  • वजन : 187 ग्राम
  • Iphone price स्टोरेज सहित कीमत : 128GB वाला 134900 रु., 256GB वाला 144900 रु., 512GB वाला 164900 रु., 1TB वाला 184900 रूपये।

आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन

  • कलर : नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम।
  • स्क्रीन : 6.7 इंच।
  • डिस्प्ले : सुपर रेटीना XDR
  • फ्रंट कैमरा : 12 MP
  • रियर कैमरा : 48MP+12MP+12MP
  • चार्जिंग पोर्ट : टाइप -सी
  • प्रोसेसर : A17 प्रो चिप
  • बॉडी : एल्यूमीनियम विद कलर मैट ग्लास बैक
  • वजन : 221 ग्राम
  • Iphone price स्टोरेज सहित कीमत : 256GB वाला 159900 रु., 512GB वाला 179900 रु., 1TB वाला 199900 रूपये।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉15 अगस्त को थार को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई SUV, कीमत थार से भी कम होगी, देखें डिटेल..

👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment