आइए जानते है क्या रहने वाले है रॉयल एनफील्ड 250सीसी वाली बाइक (Royal Enfield Hunter 350) के फिचर्स एवं कीमत..
Royal Enfield Hunter 350 | देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में व्यस्त है। 350 सीसी, 450 सीसी, 650 सीसी के बाद अब कंपनी 250 सीसी सेग्मेंट में नई बाइक उतारने की बात की थी। वही, अब खबर आ रही है की रॉयल इनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी 250 सीसी वाली बाइक पेश करने जा रही है। आइए जानते है इसकी स्पेसिफिकेशन एवं कीमत क्या रहने वाली है..
250 सीसी वाली बाइक पर काम कर रहा रॉयल इनफील्ड
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी नई 250 सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक पर काम कर रहा है, जिसे बहुत जल्द बाजार में उतारा जाएगा। जब कंपनी ने हंटर 350 को बाजार में लॉन्च किया था। उसी वक्त कंपनी ने फैसला कर लिया था कि वो न केवल बाइक के साइज बल्कि प्राइस में भी ज्यादा अफोर्डेबल मॉडलों को पेश करेगी। Royal Enfield Hunter 350
कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी..
बताया जा रहा है कि, रॉयल एनफील्ड लंबे समय से इस बाइक को पेश करने पर विचार कर रहा था। जिसका कोडनेम ‘V’ है। ये एक स्ट्रेट फॉरवर्ड ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड किफायती बाइक होगी। हालांकि अभी इस बाइक के नाम और तकनीकी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ये कंपनी के लाइन-अप में मौजूद ज्यादा एडवांस होगी। Royal Enfield Hunter 350
1.75 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
इस बाइक के बाजार में आने के बाद रॉयल एनफील्ड की पहुंच और पकड़ दोनों ही कीमतों के आधार पर ज्यादा आसान हो जाएगी। ख़बर ये भी है कि, कंपनी इस बाइक को 1.50 लाख रुपये से भी कम कीमत में बाजार में उतार सकती है। इस समय कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर Hunter 350 मौजूद है। Royal Enfield Hunter 350
हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है जो कि टॉप मॉडल के लिए 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। चूंकि इस नई बाइक का इंजन छोटा होगा तो इसका वजन भी कम होगा। इसके अलावा कंपनी इसमें कुछ ऐसे कंपोनेंट्स का इस्तेमाल कर सकती है जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। Royal Enfield Hunter 350
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
ये भी पढ़ें 👉1 अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक गेहूं चावल सहित अन्य अनाजों के रिज़र्व रेट निर्धारित, क्या रहेंगे रिजर्व रेट देखें..
👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।