मोटोरोला इसी महीने की 10 तारीख को लॉन्च करेगा अपना नया Moto G85 5G Smartphone, देखें स्पेसिफिकेशन एवं कीमत…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Moto G85 5G Smartphone | आए दिन अलग अलग मोबाइल टेक कंपनियां भारतीय बाजार में अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसी होड़ में अब मोटोरोला भी बजट सेगमेंट में अपना नया मोटोरोला जी85 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए 10 जुलाई को लॉन्च करने की जानकारी शेयर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला के इस बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में ग्राहकों को लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ कई तगड़े फिचर्स देखने को मिलने वाले है। आइए आपको बताते है Moto G85 5G Smartphone के इस स्मार्टफोन की एस्टीमेटेड स्पेसिफिकेशन एवं कीमत के बारे में बताते है…
क्या खास है मोटो जी85 5G स्मार्टफोन में
कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत बजट में रहेगी। मोटोरोला ने इस Moto G85 5G Smartphone स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.7 इंच का 3D pOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
मोटो जी85 5G में कलर ऑप्शन एवं डिस्प्ले
कंपनी मोटोरोला जी85 5G स्मार्टफोन (Moto G85 5G Smartphone) को तीन कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन-ग्रे में लॉन्च कर रही है। वही डिस्प्ले की बात करें तो, मोटो जी85 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का 3डी pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।
ये भी पढ़ें 👉 330 किमी रेंज एवं 125सीसी इंजन, स्टाइलिश लुक में लॉन्च हुई दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, कीमत सिर्फ इतनी..
मोटो जी85 5जी का बैक एवं फ्रंट कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G85 5G Smartphone में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
With #MotoG85 5G, comfort and design go hand in hand 🤝 The endless 3D curved edge display brings entertainment to life with over a billion shades of colour.
Launching on 10th July @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo and leading retail stores.#AllEyesOnYou pic.twitter.com/cG5geAaCC7— Motorola India (@motorolaindia) July 5, 2024
इस फोन में मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.30GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 1 साल OS अपग्रेड और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी।
मोटो जी85 में कनेक्टिविटी ऑप्शन, बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए मोटो g85 5G स्मार्टफोन (Moto G85 5G Smartphone) में 33W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन 34 घंटे का बैकअप देगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।
मोटो जी85 में रैम और स्टोरेज ऑप्शन
मोटो g85 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन में स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है।
मोटोरोला जी85 5G की कीमत (Moto G85 5G Smartphone Price)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी कंफर्म नहीं किया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स एवं आधिकारिक वेबसाइट पर इस नए Moto G85 5G Smartphone की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। 10 जुलाई से इस स्मार्टफोन को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एवं ई कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे।
मोटो जी85 5G स्मार्टफोन रिव्यू
- डिस्प्ले :- 6.7 इंच कर्ल्ड 3D pOLED
- रिफ्रेश रेट :- 120 Hz
- रेजोल्यूशन :- 2400 x 1080
- पीक ब्राइटनेस :- 1600 नीट्स
- प्रोसेसर :- स्नैपड्रैगन 6s जेन 3
- OS :- एंड्रॉयड 14
- मेन कैमरा :- 50MP + 8MP
- फ्रंट कैमरा :- 32MP
- बैटरी और चार्जिंग :- 5000mAh ; 33W
- कलर ऑप्शन :- कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन
- स्टोरेज ऑप्शन एवं कीमत :- 8GB + 128GB (23000 रूपये) और 12GB + 256GB (25000 रूपये)
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।