330 किमी रेंज एवं 125सीसी इंजन, स्टाइलिश लुक में लॉन्च हुई दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, कीमत सिर्फ इतनी..

बजाज कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (Bajaj freedom CNG Bike) को आज 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, देखें डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Bajaj freedom CNG Bike | सीएनजी कारों के बाद बजाज ने आज 5 जुलाई को भारतीय बाजारों में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम कंपनी द्वारा ‘बजाज फ्रीडम 125’ रखा गया हैं। यह दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जो पेट्रोल एवं सीएनजी दोनों से चलेगी।

कंपनी का दावा है की, इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक देखने को मिलेगा। जोकि एक बार फुल करवाने पर यह 330 किलोमीटर का माइलेज देगी। आइए जानते है इस Bajaj freedom CNG Bike की स्पेसिफिवेशन एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…

महाराष्ट्र और गुजरात में बाइक की डिलीवरी शुरू

बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक तीन वैरिएंट में आती है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। लॉन्च करते ही कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। सबसे पहले इस Bajaj freedom CNG Bike की डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू की जायेगी।

जिसके बाद अन्य राज्यों में विभिन्न चरणों में डिलीवरी की जायेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि सीएनजी टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा। इस बाइक को चलाने वाला एक बटन से सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच कर सकता है। : Bajaj freedom CNG Bike

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

अलग अलग सेगमेंट में सीएनजी बाइक लायेगा बजाज

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने बताया की हम सीएनजी बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC एवं 150 से 160CC की बाइक शामिल होंगी। बजाज का कहना है, ‘कंपनी सीएनजी मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी।

ये भी पढ़ें 👉 इस कंपनी ने अनवील किया अपना मूवी 125 5G इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 100 किमी..

ये है बजाज फ्रीडम 125 बाइक की खासियत

  • बजाज फ्रीडम 125 बाइक (Bajaj freedom CNG Bike) में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है। सीट हाइट 785 एमएम है।
  • सीएनजी और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है।
  • फ्रीडम 125 बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक सीट के नीचे प्लेस किया गया है।
  • बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं।
  • सीएनजी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलईडी कंसोल दिया गया है।
  • इस Bajaj freedom CNG Bike बाइक में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.7Nm टॉर्क जनरेट करता है।

सीएनजी बजाज फ्रीडम 125 बाइक की कीमत

बजाज कम्पनी ने सीएनजी बाइक को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 95 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपए तक रखी है। इनमे कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, पावर ग्रे- ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर वाइट कलर में NG04 ड्रम सीएनजी बाइक (Bajaj freedom CNG Bike) की कीमत 95 हजार रुपए रखी गई है।

वही कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, पावर ग्रे – ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर वाइट कलर में NG04 ड्रम LED सीएनजी बाइक की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा प्यूटर ग्रे यलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर में NG04 डिस्क LED सीएनजी बाइक की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए रखी गई है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment