आमजनता को झटका..! 2% तक महंगी हो गई टाटा की गाड़ियां, हीरो ने भी इतने दाम बढ़ाए..

1 जुलाई से टाटा की कॉमर्शियल गाड़ियां एवं हीरो की कुछ टू-व्हीलर में दाम (Vehicles Price Increased) में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानें पूरी डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Vehicles Price Increased | रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद अब 1 जुलाई से टाटा ने अपनी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। वही, मशहूर कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी कुछ चुनिंदा टू-व्हीलर गाड़ियों के दाम में वृद्धि की है। गाड़ियों के दाम बढ़ाने के फैसले पर दोनों कंपनियों ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी Vehicles Price Increased के चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें की, टाटा ने 19 जून को जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने 24 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

टाटा एवं हीरो की गाड़ियों के कितने दाम बढ़े…

Vehicles Price Increased | हीरो कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स की रेंज पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी गाड़ियों पर लागू नहीं होंगी। : Vehicles Price Increased

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा

टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1,016.05 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। : Vehicles Price Increased

ये भी पढ़ें👉 ये सोना खरीदने का सही समय?, सस्ता हो गया सोना चांदी, यहां देखें आज के 24 कैरेट सोने एवं 1 किलो चांदी का लेटेस्ट रेट

टाटा ने 2024 में कंपनी ने 56.21 लाख गाड़ियां बेचीं

कंपनी ने 2024 की चौथी तिमाही यानी Q4FY24 में 13.92 लाख यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि Q4FY23 में 12.70 लाख यूनिट बेचे। पूरे वित्त वर्ष के लिए, बेची गई गाड़ियों की संख्या 56.21 लाख रही। 2023 में ये 53.29 लाख रही थी। : Vehicles Price Increased

टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा

टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2,689 करोड़ रुपए रहा था। 10 मई को टाटा मोटर्स ने चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे। वहीं, चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के तीन महीने में टाटा मोटर्स को सालाना आधार मुनाफा 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए रहा। : Vehicles Price Increased

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। टाटा मोटर्स का पूरे साल (2023-2024) का रेवेन्यू बढ़कर 4.37 लाख करोड़ रहा ये कंपनी का किसी भी साल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2022-2023 में रेवेन्यू 3.45 लाख करोड़ रुपए रहा था। यानी रेवेन्यू में 26.58% की बढ़ोतरी हुई है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment