ज्यादा सिम एवं फर्जी सिम लेने वाले को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। फटाफट चेक करें आपके नाम पर एक्टिव सिम कार्ड (Active Sim Card Check) की संख्या।
Active Sim Card Check | देशभर में 26 जून से नया ‘ टेलीकम्युनिकेशन कानून ‘ लागू कर दिया गया है। इस कानून के तहत अब भारतीय नागरिक अपने पूरे जीवन काल में 9 से अधिक सिम कार्ड नही ले सकेंगे या 9 से ज्यादा सिम कार्ड लेंगे तो उन्हें 50 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
वही यदि कोई फर्जी सिम लेता है तो उसे 50 लाख रुपए का हर्जाना देना पड़ेगा एवं 3 साल तक जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। कई बार देखा जाता है कि आपकी ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। घर बैठे फटाफट इस आसान तरीके से चेक करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव (Active Sim Card Check) है।
आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, पता होना क्यों जरूरी..
यदि आपकी आईडी पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट (Active Sim Card Check) है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी आईडी से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम Active Sim Card Check रजिस्टर्ड हैं।
ये भी पढ़ें 👉 ग्राहकों की सुविधा के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू की यह तैयारी, मुंबई व हरियाणा में ट्रॉयल..
कैसे चेक करें! आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव
- सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
- अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
- लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
- इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।
- अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
- अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
- शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID
- रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है। Active Sim Card Check
जानें, नए टेलिकॉम कानून की खास बातें..
नया ‘ टेलीकम्युनिकेशन कानून ‘ के तहत अब भारतीय नागरिक मैक्सिमम 9 सिम कार्ड ले सकेंगे। 9 से ज्यादा सिम लेने पर 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वही, फर्जी सीम लेने पर 50 लाख जुर्माना और 3 साल तक की जेल की हवा खानी पड़ सकती है। (Active Sim Card Check)
टेलीकम्युनिकेशन कानून के तहत सरकार इमरजेंसी के समय नेटवर्क या टेलिकॉम सर्विस सस्पेंड कर सकती है। इमरजेंसी के समय मैसेज के प्रसार को जहां चाहे रोक सकती है। प्रमोशनल मैसेज भेजने से पहले ग्राहक की सहमति लेनी होगी। पुराने सभी टेलीकॉम कानून समाप्त हो जाएंगे एवं टेलिकॉम की लाइसेंसिंग आसान होगी।(Active Sim Card Check)
नया कानून सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलिकॉम सर्विस या नेटवर्क और मैनेजमेंट को टेक ओवर करने या उसे सस्पेंड करने की अनुमति देता है। युद्ध जैसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर सरकार टेलिकॉम नेटवर्क पर मैसेजेज को इंटरसेप्ट कर सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।