अगर आप कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई करना चाहते हैं, तो आइए आज हम बताते है एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया (Honey Business Ideas) के बारे में..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Honey Business Ideas | बिजनेस आज के समय में नौकरी से कहीं अधिक लाभदायक है। अगर आप भी हाल फिलहाल में अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू कर आप कुछ ही महीने में अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं।
दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात करने जा रहे हैं। उसे आप गांव औऱ शहर, दोनों जगहों पर छोटे या फिर बड़े स्तर पर सरलता से खोल सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कम बजट का बेहतरीन बिजनेस हनी का बिजनेस Honey Business Ideas है। ऐसे में आइए आज हनी बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं…
हनी का बिजनेस (Honey Business)
Honey Business Ideas | हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट (Honey Processing Plant) के बिजनेस से आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो शायद ही कभी बंद होता होगा।
हनी के बिजनेस को शुरू करने में सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलता है। सेहत के लिए हनी बहुत लाभकारी होता है। मौजूदा समय में कई लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस एक फायदे का सौदा हो सकता है। : Honey Business Ideas
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
हनी का बिजनेस कैसे होता है?
आजकल कई बड़ी कंपनियां शहद बनाकर पैकिंग में बेच रही हैं। बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉकल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के तहत खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की तरफ से कई प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इनके द्वारा हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का काम किया जा सकता है। : Honey Business Ideas
ये भी पढ़ें 👉 24 जून को लॉन्च होगा टनाटन फिचर्स के साथ वन प्लस का ये सस्ता मोबाइल, 20 हजार के अंदर मिलेगा..
हनी बिजनेस शुरू करने में लागत कितनी आयेगी?
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के मुताबिक, अगर आप 20 हजार किलोग्राम शहद बनाने वाले प्लांट लगाना चाहते हैं, तो इसमें लगभग 24 लाख 50 हजार रुपए की लगात आयेगी। इसमें 16 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। साथ ही 6 लाख 15 हजार रुपए सब्सिडी के रूप मिल जाएंगी। इसका मतलब है कि आपको इस बिजनेस Honey Business Ideas में सिर्फ 2 लाख 35 हजार रुपए तक की लागत लगानी होगी।
हनी के बिजनेस से कमाई कितनी होगी?
शहद का बिजनेस बनाने के लिए ऊपर प्रक्रिया आपको हमने बता दी है, आप अगर ऐसा प्लांट लगते हैं जिससे हर साल 20000 किलोग्राम का शहद तैयार करते हैं तो सालाना आपकी बिक्री 50 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। जिसमें सभी खर्च निकालने के बाद आपकी महीने की इनकम ₹100000 से अधिक हो जाएगी। : Honey Business Ideas
हनी बिजनेस में मिलेगी सरकारी मदद
अगर आप हनी हाउस और इसके प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 65 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। इसके अलावा कमीशन आपको 25 प्रतिशत सब्सिडी भी देता है। इस बिजनेस में आपको सिर्फ 10 प्रतिशत तक की राशि लगानी होगी। : Honey Business Ideas
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।