गाड़ी के नीचे आ जाए या पानी में गिर जाए, कुछ नही होगा! भारत का पहला ऐसा मोबाइल, लॉन्च होते ही धड़ल्ले से बिक रहा

ओप्पो ने पिछले हफ्ते लॉन्च किया एफ सीरीज का Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन, आइए आपको बताते है इस 5G स्मार्टफोन के फिचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Oppo f27 Pro Plus | भारतीय बाजार में पिछले हफ्ते ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज का अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। भारत का यह आईपी 69 रेटिंग वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जोकि आधे से ज्यादा घंटे में पानी में डुबाकर रख सकते है।

साथ ही साथ यह इतना तगड़ा स्मार्टफोन है की यह बाइक के नीचे भी आ जाए तो इसे कुछ नही होगा। इसको लेकर कई ग्राहकों में अपना रिव्यू दिया है। दरअसल, हम ओप्पो एफ27 प्रो प्लस (Oppo f27 Pro Plus) स्मार्टफोन की बात कर रहे है। अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदने की सोच रहे है तो, आइए आपको बताते है इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत…

Oppo f27 Pro Plus की जानकारी

आपको बता दें की, Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफिंग के लिए आईपी 69 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कर्वड एमोलेड डिस्प्ले सहित कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये बताई जा रही है की, यह डस्ट एवं वाटर प्रूफिंग है। यानी मोबाइल पर धूल लग जाने या पानी में डूब जाने पर उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस में 3डी डिस्प्ले मिलेगी

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस 3डी कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2412 x 1080, रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 950 नीट्स है। कंपनी का कहना है की, इस Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन की डिजाइन इस तरह की गई है की इसमें धूल एवं पानी आसानी से नहीं जायेगा और स्मूथ वर्क करेगा।

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस का बैक एवं फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो F27 प्रो + 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का OV64B प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस लगा है।

ये भी पढ़ें 👉 निवेशकों के लिए अच्छी कमाई का सुनहरा मौका, इस सप्ताह खुलेंगे ये 9 नये आईपीओ, देखें डिटेल..

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो F27 प्रो + फोन को IP68, 69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग मिली हुई है। इसके साथ डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिल रहें है।

तगड़े प्रोसेसर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए ओप्पो के Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर सीपीयू दिया गया है, जो 2.6 GHz फ्रीक्वेंसी से रन करता है। वही बैटरी की बात करें तो, ओप्पो एफ27 प्रो प्लस फोन में पावर बैकअप के लिए 67W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ई-कॉमर्स साइट से खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर बैंक पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की फैसिलिटी दी जा रही है।

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस की कीमत क्या है (Oppo f27 Pro Plus price)

Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹27,999 और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹29,999 है। बता दें की, ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन 2 कलर में है। ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी को मिडनाइट नेवी और डस्टी पिंक में लॉन्च किया गया है।

स्मार्टफोन के 2 नए वैरिएंट की कीमत :-

  • ओप्पो एफ27 प्रो प्लस का 8GB + 128GB – 27,999 रूपये।
  • ओप्पो एफ27 प्रो प्लस का 8GB + 256GB – 29,999 रूपये।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment