भारतीय सेना में निकली कैप्टन की भर्ती, 61300 मिलेगा वेतन, इच्छुक युवा यहां फटाफट करें आवेदन

भारतीय सेना के रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स में कैप्टन रैंक पर निकली भर्ती (Indian Army Bharti), देखें पूरी डिटेल..

Indian Army Bharti | भारतीय सेना के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय सेना में एनडीए और सीडीएस के बाद एक और भर्ती निकली है। सेना ने वेटरनरी ग्रेजुएट्स की शॉर्ट सर्विस कमीशंन्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद हासिल करना चाहते है और आवेदन Indian Army Bharti करना चाहते है तो, आइए आपको बताते आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन एवं आवेदन डिटेल…

महिला एवं पुरुष दोनों के लिए निकली वेकेंसी

Indian Army Bharti | सेना ने वेटरनरी ग्रेजुएट्स की शॉर्ट सर्विस कमीशंन्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 12 वैकेंसी पुरुषों और 3 महिलाओं के लिए है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून 2024 को शाम पांच बजे तक है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म व नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन के लिए यह है आयु सीमा / Indian Army Bharti

  • सबसे पहले तो, उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु की गणना 20 मई 2024 से होगी।
  • वेटनरी ग्रेजुएट एसएसबी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह रहेगी चयन प्रक्रिया

इस Indian Army Bharti भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले इनिशियल स्क्रीनिं होगी। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। फाइनल सेलेक्शन के बाद आईएमएस ट्रेनिंग होगी।

शैक्षणिक योग्यता की जानकारी

भारतीय सेना की वेटरनरी ग्रेजुएट एसएसबी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीवीएससी, बीवीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन जमा करने के समय उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के साथ योग्यता परीक्षा पास किया होना चाहिए। : Indian Army Bharti

ये भी पढ़ें 👉 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं के लिए आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, UPSSSC में निकली 5 बड़ी भर्तियां, जानें डिटेल..

कैसे करना है आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। बताए गए फॉर्मेट में प्लेन पेपर पर अप्लीकेशन लिखनी होगी। इसके लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर शार्ट सर्विस कमीशन इन आरवीसी साफ-साफ लिखा होना चाहिए। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है-

  • डायरेक्टरेट जनरल रिमाउंट वेटरनरी सर्विस
  • क्यूएमजी ब्रांच, इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर ऑफ एमओडी (आर्मी)
  • वेस्ट ब्लॉक 3 ग्राउंड फ्लोर, विंग 4, आरके पुरम, नई दिल्ली 110066

ट्रेनिंग और सेवा की शर्तें

  • फाइनल सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थी को Indian Army Bharti सेना में कैप्टन रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।
  • इसके बाद ट्रेनिंग के लिए आरवीसी सेंटर एवं कॉलेज, मेरठ छावनी भेजा जाएगा।

वेतन, भत्ते व अन्य लाभ

सेना के वेटरनरी कॉर्प्स में कैंप्टन रैंक पर कमीशन प्राप्त होने के बाद अफसर 10 (b) लेवल के पे मैट्रिक्स में 61300 रुपये मूल वेतन, 15500 रुपये प्रति माह का मिलिट्री सर्विस वेतन, मूल वेतन का 20 फीसदी गैर प्रैक्टिस भत्ता और समय समय पर मिलने वाले महंगाई व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। : Indian Army Bharti

इसके अलावा रियायती दर पर आवास, मुफ्त राशन या राशन भत्ता, अपने व परिवार के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, एलटीसी, 60 दिन का सालाना अवकाश, 20 दिन का आकस्मिक अवकाश, कैंटीन सुविधाएं व बीमा कवर भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी..

👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

👉 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, 112000 हजार सैलरी, देखें डिटेल..

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment