गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है, LPG subsidy सब्सिडी का लगातार लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, जानिए..
LPG subsidy | केंद्र सरकार घरेलू गैस कनेक्शन एवं उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए कैसे कनेक्शन पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी की राशि लगातार हितग्राहियों को मिलती रहे इसके लिए सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। गैस कनेक्शन सब्सिडी योजना Gas Connection Subsidy Scheme के अंतर्गत पारदर्शिता जाने के लिए सरकार ने सभी हितग्राहियों Beneficiaries के लिए ई केवाईसी e KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार द्वारा LPG subsidy इस संबंध में क्या निर्देश जारी किए गए हैं एवं गैस कनेक्शन उपभोक्ता (हितग्राहियों) को क्या करना होगा, आईए जानते हैं..
ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य
केंद्र सरकार द्वारा सभी तेल कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं के ई केवाईसी एवं बायोमेट्रिक सत्यापन Biometric Verification करवाया जाए। अब घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को अपना ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापित करवाना होगा, जो कि LPG subsidy के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय व तेल कंपनियों ने अपने सभी गैस वितरकों को आदेशित किया है कि उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापित करवाई जाए।
ये भी पढ़ें 👉 आज लॉन्च हुआ तगड़े स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाला सैमसंग का 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स एवं कीमत
सब्सिडी देने के लिए 31 में तक सत्यापन करवाना अनिवार्य
LPG subsidy केंद्र सरकार ने किसके लिए समय सीमा निर्धारित की है। घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को 31 मई तक ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाना होगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन कर ऐसे उपभोक्ता, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो दूसरी जगह रहने लग गए हैं, उनका चिह्नांकन कर उपभोक्ताओं की सूची अलग करना है। साथ ही सब्सिडी संबंधित मामलों का नियमितीकरण करना भी इसका उद्देश्य है।
सत्यापन नहीं करवाने वालों पर होगी कार्रवाई
LPG subsidy सरकार के निर्देश के अनुसार ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं करवाने वालों पर कार्रवाई होगी। सत्यापन करवाने वाले उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी वितरक के एजेंसी ऑफिस पर जाकर या घर पर एलपीजी सिलेंडर देने के लिए आने वाले डिलीवरी मैन को बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए आवेदन या अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए जिस व्यक्ति के नाम कनेक्शन हैं, उसे स्वयं का गैस एजेंसी कार्यालय पर उपस्थित रहना होगा।
एलपीजी गैस के लिए केवाईसी
सभी गैस कनेक्शनों के लिए केवाईसी फॉर्म बहुत कम बदलावों के साथ एक समान रहता है। केवाईसी फॉर्म भरते समय कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा। केवाईसी के लिए पते के प्रमाण (पीओए) और पहचान के प्रमाण (पीओआई) के सत्यापन के उद्देश्य से मूल दस्तावेजों का उत्पादन किए जाने की उम्मीद है। यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप उसे भी जमा कर सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।
सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य
एलपीजी उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना भी आवश्यक है, जो कि डिलीवरी मैन या गैस एजेंसी वितरक की ओर अधिकृत कर्मचारी द्वारा की जाएगी। यदि एलपीजी सुरक्षा होज खराब या एक्सपायर हो चुकी है तो उस स्थिति में सुरक्षा होज को बदलवाना होगा। सुरक्षा जांच की वैधता सत्यापित करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी। LPG subsidy
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉आम व केले की खेती पर मिलेगा 61000 रूपये का अनुदान, उद्यानिकी विभाग ने आमंत्रित किए आवेदन
👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ
👉 सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।