भारतीय बाजारों में कोरियन कंपनी किआ की Kia Carens Car का दबदबा। आइए जानते है इसके फीचर्स एवं कीमत कितनी है.
7 Seater Kia Carens Car | अधिकतर लोग फैमिली कारों का चयन करते है जिसमें परिवार के सभी सदस्य हो। भारतीय बाजार में बेहतर स्पेस और ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इस मामले में MPV कारों को सबसे मुफीद माना जाता है। यूं तो MPV सेग्मेंट में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा का बोलबाला है।
लेकिन तकरीबन 27 महीने पहले बाजार में एक और कार ने एंट्री की, जिसने इन दोनों कारों के बीच प्राइस गैप को खत्म किया। हम बात कर रहे हैं 7 Seater Kia Carens Car की, आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस Carens इस कार ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आइए जानते है 7 Seater Kia Carens Car के फीचर्स एवं इसकी कीमत..
7 Seater Kia Carens Car के 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई
किआ इंडिया का कहना है कि, अब तक इस कार के 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है। जो कि इस कार की सफलता को दर्शाता है। बता दें कि, फरवरी 2022 में कंपनी ने Kia Carens Car को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दो लेआउट में आती है।
कंपनी का कहना है कि, तकरीबन आधे खरीदारों ने 7 Seater Kia Carens Car के हायर और मिड-लेवल वेरिएंट को चुना है। जिसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा तकरीबन 57 प्रतिशत लोगों ने पेट्रोल वेरिएंट को चुना है और बाकी के 43 प्रतिशत लोगों ने डीजल वेरिएंट खरीदा है।
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है 7-सीटर फैमिली किआ कार
7 Seater Kia Carens Car 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड MT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिसमें तकरीबन 62 प्रतिशत लोगों ने मैनुअल वेरिएंट चुना है। किआ इंडिया के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा, “Carens भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रिय हो गया है।
अब ये हमारी मासिक घरेलू बिक्री का लगभग 15% हिस्सा है।” बता दें कि, कंपनी ने 7 Seater Kia Carens Car के तकरीबन 17,000 यूनिट्स को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी किया है। हालांकि ये आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट सेल्स में शामिल नहीं किया गया है।
7-सीटर फैमिली किआ कार की कीमत (7 Seater Kia Carens Car Price)
Kia Carens Car पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आने वाली इस कार की कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू होकर 19.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।